Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलवल के मानपुर गांव में दिल दहलाने वाली घटना : पहले प्रेमिका पर दागीं दनादन गोलियां, फिर खुद की ले ली जान

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 04:37 PM (IST)

    पलवल के मुंडकटी थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। रवि और पूजा के बीच प्रेम प्रसंग था लेकिन किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। रवि ने अवैध कट्टे से पूजा की हत्या की और फिर खुद को गोली मार ली। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    मुंडकटी थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल के मुंडकटी थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में एक सनसनीखेज वारदात ने सभी को स्तब्ध कर दिया। एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मुंडकटी थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेम प्रसंग और विवाद

    जानकारी के अनुसार, मानपुर गांव का निवासी रवि अपनी गांव की ही पूजा से प्रेम करता था। दोनों के बीच लगभग दो वर्षों से प्रेम संबंध था। शनिवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। रविवार दोपहर रवि, अवैध कट्टे के साथ पूजा के घर पहुंचा और उस पर गोलियां चला दीं।

    उसने पूजा के सिर और कंधे पर गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद रवि ने स्वयं अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय पूजा की छोटी बहन घर पर मौजूद थी। उसने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

    यह भी पढ़ें- पलवल में एक बार फिर सामने आया डेडली चाइनीज मांझे का आतंक, डॉक्टर और पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

    पुलिस की कार्रवाई

    पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और जिला नागरिक अस्पताल भेजा। एसएफएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस के अनुसार, रवि आपराधिक प्रवृत्ति का था और उस पर मारपीट व अन्य अपराधों के कई मामले दर्ज थे। पिछले वर्ष उसने मानपुर गांव के पास पुलिस पर भी गोली चलाई थी, जिसके लिए वह दो माह पहले जेल से रिहा हुआ था।

    मां पहले से है लापता

    रवि के पिता की 16 वर्ष पहले बीमारी से मृत्यु हो चुकी थी, और उसकी मां शीला की भी 13 वर्ष पहले बीमारी के कारण मृत्यु हुई थी। दूसरी ओर, पूजा के पिता ओम प्रकाश की कई वर्ष पहले बीमारी से मृत्यु हो गई थी और उसकी मां आठ माह पहले लापता हो गई थी। पूजा अपने दादा दयाचंद और छोटी बहन के साथ रहती थी।  

    यह भी पढ़ें- पलवल में घर से बाहर से अचानक गायब हो गई नाबालिग लड़की, मां ने एक शोहदे पर लगाया अपहरण का आरोप