पलवल के मानपुर गांव में दिल दहलाने वाली घटना : पहले प्रेमिका पर दागीं दनादन गोलियां, फिर खुद की ले ली जान
पलवल के मुंडकटी थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। रवि और पूजा के बीच प्रेम प्रसंग था लेकिन किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। रवि ने अवैध कट्टे से पूजा की हत्या की और फिर खुद को गोली मार ली। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल के मुंडकटी थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में एक सनसनीखेज वारदात ने सभी को स्तब्ध कर दिया। एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मुंडकटी थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रेम प्रसंग और विवाद
जानकारी के अनुसार, मानपुर गांव का निवासी रवि अपनी गांव की ही पूजा से प्रेम करता था। दोनों के बीच लगभग दो वर्षों से प्रेम संबंध था। शनिवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। रविवार दोपहर रवि, अवैध कट्टे के साथ पूजा के घर पहुंचा और उस पर गोलियां चला दीं।
उसने पूजा के सिर और कंधे पर गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद रवि ने स्वयं अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय पूजा की छोटी बहन घर पर मौजूद थी। उसने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें- पलवल में एक बार फिर सामने आया डेडली चाइनीज मांझे का आतंक, डॉक्टर और पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और जिला नागरिक अस्पताल भेजा। एसएफएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस के अनुसार, रवि आपराधिक प्रवृत्ति का था और उस पर मारपीट व अन्य अपराधों के कई मामले दर्ज थे। पिछले वर्ष उसने मानपुर गांव के पास पुलिस पर भी गोली चलाई थी, जिसके लिए वह दो माह पहले जेल से रिहा हुआ था।
मां पहले से है लापता
रवि के पिता की 16 वर्ष पहले बीमारी से मृत्यु हो चुकी थी, और उसकी मां शीला की भी 13 वर्ष पहले बीमारी के कारण मृत्यु हुई थी। दूसरी ओर, पूजा के पिता ओम प्रकाश की कई वर्ष पहले बीमारी से मृत्यु हो गई थी और उसकी मां आठ माह पहले लापता हो गई थी। पूजा अपने दादा दयाचंद और छोटी बहन के साथ रहती थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।