Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनसनीखेज वारदात: एक शख्स को उतारा मौत के घाट, परिवार में मचा कोहराम; जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 10:45 AM (IST)

    हरियाणा के पलवल में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। बुधवार रात में एक व्यक्ति को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। उधर वारदात की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    पलवल में एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर दी गई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पलवल। हरियाणा में पलवल के चांदहट गांव में मुंह दबाकर व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या के कारणों और आरोपित का अभी पता नहीं चल पाया है। मृतक का शव चारपाई पर मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मामला दर्ज करके शुरू की जांच

    चांदहट थाना पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में चांदहट गांव के रहने वाले मेहरचंद ने शिकायत दी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि मिष्ठन उर्फ दयाचंद उसका चाचा लगता था। मिष्ठन की उम्र 47 वर्ष थी और वह अविवाहित था। मिष्ठन आटा मांगकर अपना गुजारा करता था और अकेले ही छप्पर डालकर गांव में रहता था।

    मुंह दबाकर की गई थी हत्या

    बताया गया कि रोजाना की तरह वह बुधवार रात को सो गया था। अगली सुबह करीब साढ़े छह बजे मिष्ठन के पड़ोस में रहने वाली महिला ने देखा कि वह सुबह देर तक नहीं जागा है। महिला ने अंदर जाकर देखा तो मिष्ठन चारपाई पर मृत अवस्था में था। किसी ने कपड़े से मिष्ठन का मुंह दबाकर हत्या की हुई थी। यह देखकर महिला ने शोर मचाया तो ग्रामीण इकट्ठा हो गए।

    पुलिस ने शव को कब्जे में लिया गया

    इसके बाद हत्या की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया और शव को जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया।

    मृतक की किसी से नहीं थी दुश्मनी

    शिकायतकर्ता के अनुसार, मृतक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह जैसे-तैसे अपना गुजारा कर रहा था, इसलिए उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है। पुलिस हत्या आरोपित को जल्द से जल्द पकड़े और उन्हें न्याय दे।

    यह भी पढ़ें- बांग्लादेशियों की अवैध रूप से कराते थे घुसपैठ, ATS ने किया गिरोह का पर्दाफाश; शातिरों की सच्चाई जान उड़े होश

    एसएफएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए

    चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार, मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी हत्या आरोपित और हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और एसएफएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    यह भी पढे़ं- दिल्ली के बिजनेसमैन ने क्यों की आत्महत्या? सवालों के फेरे में उलझी पुलिस; पुनीत और ससुर से विवाद का वीडियो वायरल