Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेशियों की अवैध रूप से कराते थे घुसपैठ, ATS ने किया गिरोह का पर्दाफाश; शातिरों की सच्चाई जान उड़े होश

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 02:57 PM (IST)

    दक्षिणी जिले की एटीएस टीम ने एक गिरोह का खुलासा किया है। टीम ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एटीएस टीम के अनुसार इस गिरोह के सदस्य बांग्लादेशियों की अवैध रूप से भारत में घुसपैठ कराकर उन्हें फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराते थे। टीम ने घर की तलाशी के दौरान अतिरिक्त सामान बरामद किया गया। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    एटीएस टीम ने एक गिरोह का खुलासा किया है। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। भारतीय सीमा में बांग्लादेशियों की अवैध घुसपैठ कराकर उन्हें फर्जी भारतीय दस्तावेज उपलब्ध कराने वाले एक और गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दक्षिणी जिले की एटीएस टीम ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम ने पैन कार्ड और क्रेडिट कार्ड किए बरामद

    एटीएस की टीम ने जाली पहचान पत्रों का उपयोग करके अवैध बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा बनाए गए आधार कार्ड, पैन कार्ड और क्रेडिट कार्ड बरामद किए हैं। 

    पहले भी किए गए थे गिरफ्तार

    पुलिस के मुताबिक, 28 दिसंबर को अवैध रूप से प्रवेश करने वाले सात बांग्लादेशी नागरिकों को अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन पर पकड़ा गया और एफआरआरओ के माध्यम से वापस बांग्लादेश भेज दिया गया। उसी दिन एक अन्य अवैध बांग्लादेशी नागरिक बिलाल होसेन को आया नगर लाल बत्ती से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर उसकी पत्नी को राजीव नगर, गुरुग्राम, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।

    तलाशी के दौरान बरामद किया गया अतिरिक्त सामान

    वहीं, घर की तलाशी के दौरान अतिरिक्त सामान बरामद किया गया, जिसमें चार और आधार कार्ड, 18 क्रेडिट/डेबिट कार्ड, दो पैन कार्ड, छह चेक बुक, दो बैंक पासबुक, दो क्यूआर कोड, एक वोटिंग कार्ड की प्रति और एक भारतीय पासपोर्ट आवेदन पत्र शामिल था। उसने एक अन्य आरोपित अमीनुर इस्लाम तक पहुंचाया।

    रिमांड पर लिया गया आरोपी

    अमीनुर मेघालय के सीमावर्ती जिले बाघमारा से अवैध अप्रवासियों को असम के कृष्णई और बोंगाईगांव रेलवे स्टेशनों तक पहुंचा रहा था। अमीनुर को असम के दामरा आउट-चेकपोस्ट से गिरफ्तार किया गया और ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के बिजनेसमैन ने क्यों की आत्महत्या? सवालों के फेरे में उलझी पुलिस; पुनीत और ससुर से विवाद का वीडियो वायरल

    आगे की जांच में पुलिस आशीष मेहरा तक पहुंची, जिसे हरियाणा के गुरुग्राम के देवी लाल कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया। आशीष मेहरा अपने सहयोगी के साथ मिलकर जाली दस्तावेजों का उपयोग करके अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के लिए आधार कार्ड बनाने की सुविधा प्रदान कर रहा था।

    यह भी पढ़ें- 'अगर वोटर लिस्ट में था संजय सिंह की पत्नी का नाम तो फिर कैसे हो गई गड़बड़ी?' भाजपा ने AAP को घेरा; उठाया बड़ा सवाल

    बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली पुलिस अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान चला रही है।पुलिस ने पहले भी अवैध रूप से रह रहे लोगों से पूछताछ की थी। पुलिस का कहना है कि अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।