दिल्ली के बिजनेसमैन ने क्यों की आत्महत्या? सवालों के फेरे में उलझी पुलिस; पुनीत और ससुर के विवाद का वीडियो वायरल
दिल्ली में एक बिजनेसमैन ने कथित तौर पर अपनी पत्नी से चल रहे तलाक के मामले के चलते आत्महत्या कर ली। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बिजनेसमैन और उसके ससुर के बीच घर के बदले दो करोड़ रुपये देने की बातचीत हो रही है लेकिन बाद में ससुर अपनी बात से मुकर जाते हैं। पुलिस को मिले ऑडियो में भी ससुर मुकर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। puneet Khurana case update: दिल्ली में एक बिजनेसमैन ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। कथित तौर पर उसने अपनी पत्नी से चल रहे तलाक के मामले के बीच आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया। इन सबके बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में पुनीत और ससुर जगदीश पावा बात करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में घर के बदले दो करोड़ देने की बात कही गई है, लेकिन बाद में ससुर अपनी बात से मुकर गए। पुलिस को कुछ ऑडियो भी हैं जिसमे ससुर अपनी बात से मुकर रहे हैं। पुनीत के घर वालों का कहना है कि घर पुनीत की पत्नी माणिका के नाम पर है।
कई वीडियो सबूत के तौर पर पुलिस को दिए-पीड़ित परिवार
वीडियो 12 अक्टूबर 2023 का है। पीड़ित परिवार के मुताबिक पुनीत इन्ही बातों के चलते दबाव में था। पुनीत के ससुर इसी तरह धमकी देते थे और बाद में खुद के किये वादे से मुकर जाते थे। पीड़ित परिवार के मुताबिक इस तरह के कई वीडियो सबूत के तौर पर पुलिस को दे दी गई है।
मॉडल टाउन केस
पुनीत खुराना का आज पोस्टमार्टम आज हो रहा है। पोस्टमार्टम के वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है। इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नही की गई है। पुलिस कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, लोगो के बयान और जो सबूत सामने आयंगे उसके हिसाब से कार्यवाई की जाएगी।
बता दें मृतक के पिता ने दैनिक जागरण से बात करते हुए कई खुलासे किए। जिसमें उन्होंने कहा कि पत्नी और ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर कारोबारी पुनीत खुराना के खुदकुशी करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। दंपती के बीच वैवाहिक और कारोबारी रिश्तों में मतभेद के बाद अब पैसों के लेनदेन की बात भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच आठ साल से पैसों का लेन-देन चल रहा था।
बृहस्पतिवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद पुनीत का शव स्वजन को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है और इसके बाद प्राथमिकी दर्ज होगी। बृहस्पतिवार को इस मामले से संबंधित तीन वीडियो सामने आए हैं।
जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर पुनीत खुराना के पिता त्रिलोक खुराना ने बताया कि पुत्रवधू के पिता को उनके लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये चुकाने थे। सात-आठ माह पहले हुई बैठक में सवा दो करोड़ रुपये में मामला निपटाना तय हुआ था, लेकिन यह पैसा भी नहीं लौटाया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।