Nuh Violence: साइबर क्राइम थाने में तोड़फोड़, गाड़ियों में आग लगाने के केस में बड़ी कार्रवाई, 2 आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा के नूंह में हिंसा करने वालों काे पकड़ने के लिए एसटीएफ और क्राइम ब्रांच तथा अन्य पुलिस टीमों का लगातार सर्च आपरेशन जारी है। पुलिस ने अरावली पहाड़ी से दो लोगों को गिरफ्तार किया है इन दोनों का नाम खेड़ला चौक पर हुई हिंसा के साथ-साथ साइबर क्राइम थाने में तोड़फोड़ करने तथा पुलिस के वाहनों को आग लगाने के मामले में आया है।
नूंह, जागरण संवाददाता। 31 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हिंसा करने वालों काे पकड़ने के लिए एसटीएफ और क्राइम ब्रांच तथा अन्य पुलिस टीमों का लगातार सर्च आपरेशन जारी है। रविवार को पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से दो आरोपित जाबिर और इरशाद राजस्थान के अलवर जिला के गांव चूहड़पुर के रहने वाले हैं।
अरावली पहाड़ी से पकड़े गए आरोपी
दोनों को रात में गांव से सटी अरावली पहाड़ी से पकड़ा गया। इन दोनों का नाम खेड़ला चौक पर हुई हिंसा के साथ-साथ साइबर क्राइम थाने में तोड़फोड़ करने तथा पुलिस के वाहनों को आग लगाने के मामले में आया है। पुलिस रिमांड पर लेकर दोनों से गहनता से पूछताछ करेगी।
अब तक जिले में 60 एफआईआर दर्ज
ताकि यह पता लगे कि सुनियोजित हिंसा में और कौन-कौन शामिल है। इन दोनों के अलावा तीन अन्य आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया गया, लेकिन उनके नाम अभी नहीं बताए जा रहे हैं। तीनों को अलग-अलग थाने की टीम ने पकड़ा है। हिंसा के बाद अब तक 60 एफआईआर की गई हैं।
वहीं इस हिंसा से जुड़े अबतक 264 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने कहा कि सर्च आपरेशन के दौरान किसी भी निर्दोष व्यक्ति को डरने की जरूरत नहीं है और आम लोग भी दोषियों की गिरफ्तारी में पुलिस का सहयोग करें।
उपद्रवी चाहे कोई भी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन को भी संदेश देते हुए कहा कि वे अमन-चैन बनाए रखें। जिले में स्थिति पूर्ण रूप से सामान्य है। लोग अफवाहों से बचें और किसी भी असामाजिक गतिविधियों में शामिल न हो जिला में शांति व्यवस्था पूर्ण रूप से कायम है ।