Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kisan Andolan: राकेश टिकैत के बाद योगेंद्र यादव का बड़ा बयान, यूपी चुनाव में BJP का करना है बंगाल जैसा हाल

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Tue, 29 Jun 2021 10:41 AM (IST)

    Kisan Andolan भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की तरह किसान नेता योगेंद्र यादव ने भी कहा कि अब हमें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी ताकत दिखानी होगी क्योंकि उत्तर प्रदेश पंजाब उत्तराखंड सहित कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं।

    Hero Image
    Kisan Andolan: राकेश टिकैत के बाद योगेंद्र यादव का बयान, यूपी चुनाव में BJP का करना है बंगाल जैसा हाल

    मेवात/पिनगवां, संवाद सहयोगी। हरियाणा-राजस्थान के सुनहेड़ा बॉर्डर पर सोमवार को किसान मजदूर भाईचारा सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में संयुक्त किसान मोर्चा के बड़े नेता योगेंद्र यादव, गुरुनाम चढूनी और डॉ. दर्शनपाल सिंह भी पहुंचे। इस मौके पर स्वराज्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संयुक्त किसान मोर्चा के नेता योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav, National President of Swarajya Party and leader of Sanyukt Kisan Morcha) व अन्य सभी नेताओं ने धरने पर बैठे आंदोलनकारियों से कहा कि नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे धरने को मजबूत कर पूरे देश में फैलाना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर केंद्र में सत्तासीन एनडीए सरकार को निशाने पर लेते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जो हाल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हुआ वही हाल आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव में भी करना है। इसके लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने रणनीति तैयार कर ली है। 2024 के बाद आंदोलन नहीं करेंगे, क्योंकि तब तक तीनों कृषि कानून रद हो जाएंगे और कृषि उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी पर कानून बन जाएगा।

    भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की तरह किसान नेता योगेंद्र यादव ने भी कहा कि अब हमें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी ताकत दिखानी होगी, क्योंकि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं।

    बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत पहले ही कह चुके हैं कि जब तक सरकार हमारी मांगें नहीं मानेंगी, तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा। राकेश टिकैत ने पिछले दिनों बंगाल चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली हार पर तंज कसते हुए कहा था कि हमारा इलाज तो संसद में होगा लेकिन सरकार का इलाज गांवों में होगा। पश्चिम बंगाल की दवाई से इनको थोड़ा आराम मिला, अब अगली डोज यूपी- पंजाब से दी जाएगी। इसका आशय यह है कि उत्तर प्रदेश और पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में राकेश टिकैत सक्रिय रहेंगे।

     इस अवसर पर योगेंद्र यादव यह भी कहा कि मेवात के भाईचारे को तोड़ने की नापाक कोशिश की जा रही है, लेकिन हम इस भाईचारे को किसी भी सूरत में टूटने नहीं देंगे। मेवात में हम सब एक हैं और जो भाई को भाई से लड़ाने की साजिश रच रहे हैं उनके मंसूबों को कभी भी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। वहीं, आंदोलन को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दिया। इस मौके पर मुफती सलीम थे।

    गौरतलब है कि पिछले साल 28 नवंबर से दिल्ली-एनसीआर के आधा दर्जन बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। किसान प्रदर्शनकारियों का साफतौर पर कहना है कि जब तक तीनों केंद्रीय कृषि कानून रद नहीं हो जाते हैं,  तब तक आंदोलन खत्म करने का सवाल ही नहीं उठता है।

    Delhi Metro Grey Line: जुलाई में मिलेगा मेट्रो के यात्रियों को तोहफा, ढांसा बस स्टैंड तक कर सकेंगे सफर

    पढ़िये- हरियाणा के उस नेता की कहानी, दिग्गज जाट नेता देवीलाल को मात देकर बन गए सीएम