Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DME पर हुए हादसे में घायल भाजपा नेता के बेटे की हुई मौत, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था इलाज

    By Satyendra SinghEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 12:40 AM (IST)

    DME Accident News दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर उजीना गांव के पास आगे जा रहे दूध के टैंकर में पीछे से घुसी मर्सिडीज के चालक आकाश की मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। आकाश फरीदाबाद के बड़ौली गांव के रहने वाले भाजपा नेता सतबीर चंदीला के बेटे थे। वह राजस्थान के करौली से मंगलवार को फरीदाबाद आ रहे थे।

    Hero Image
    राजस्थान के करौली से मंगलवार को फरीदाबाद आ रहे थे।

    नूंह, जागरण संवाददाता। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर उजीना गांव के पास आगे जा रहे दूध के टैंकर में पीछे से घुसी मर्सिडीज के चालक आकाश की मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। आकाश फरीदाबाद के बड़ौली गांव के रहने वाले भाजपा नेता सतबीर चंदीला के बेटे थे। वह राजस्थान के करौली से मंगलवार को फरीदाबाद आ रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे हुआ था एक्सीडेंट

    शाम करीब चार बजे आगे जा रहे दूध के टैंकर में उनकी कार पीछे से घुस गई थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल आकाश को नूंह के नल्हड़ स्थित मेडिकल कालेज ले जाया गया था। हालत गंभीर देख वहां से दिल्ली के एम्य के लिए रेफर कर दिया गया था बाद में स्वजन ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार को आकाश ने दम तोड़ दिया। नूंह की सदर थाना पुलिस ने टैंकर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    प्रापर्टी डीलिंग करने वाले 25 साल के आकाश के पिता सतबीर सिंह चंदीला राजस्थान की करौली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। इसी सिलसिले में आकाश वहां आते-जाते थे। वह मंगलवार को मर्सिडीज से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से फरीदाबाद आ रहे थे।

    120 किलोमीटर प्रति घंटा से चल रही थी कार 

    बताते हैं कि उनकी लग्जरी कार की गति हादसे के समय 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी। उनके सामने चल रहे दूध के टैंकर के चालक ने एकाएक ब्रेक लगा लिया, जिससे तेज गति से चल रही मर्सिडीज टैंकर में पीछे से घुस गई। लग्जरी कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।

    चालक सीट पर फंसे आकाश को एनएचएआइ की टीम ने कार से बाहर निकाल नूंह के नल्हड़ मेडिकल कालेज पहुंचाया था वहां से आगे के लिए रेफर कर दिया गया। नूंह के सदर थाने में आकाश के भाई की शिकायत पर टैंकर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Train Accident : प्रेमी ने प्रेमिका और पुलिस के सामने ट्रेन से कूदकर दी जान- पिता बोले; जानबूझकर फेंका

    यह भी पढ़ें- Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के पालघर में बस-ट्रक के बीच भीषण टक्कर! 47 छात्र सहित 55 यात्री घायल