Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Accident : प्रेमी ने प्रेमिका और पुलिस के सामने ट्रेन से कूदकर दी जान- पिता बोले; जानबूझकर फेंका

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Fri, 08 Sep 2023 04:32 PM (IST)

    Train Accident पिता राजकुमार यादव का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई के डर से बेटे ने ट्रेन से कूदकर जान दी है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने इसकी जानकारी भी नहीं दी। चित्रकूट पुलिस ने फोन कर प्रधान के माध्यम से बेटे के मौत की सूचना दी है। उन्होंने बताया कि बेटा का गांव में एक किशोरी से तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

    Hero Image
    Train Accident : प्रेमी ने प्रेमिका और पुलिस के सामने ट्रेन से कूदकर दी जान- पिता बोले; जानबूझकर फेंका

    जागरण संवाददाता, चित्रकूट : मारकुंडी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर गुरुवार की देर शाम युवक का शव मिला था। जिसकी पहचान छत्तीसगढ़ जनपद कबीरधाम थाना कुंडा के टाटाकासा निवासी 27 वर्षीय कुंवर सिंह यादव के रूप में हुई है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम हाउस में पिता ने बताया कि उसके बेटे का गांव की किशोरी से प्रेम संबंध थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-  Bypoll Result : घोसी सीट पर बढ़त के बीच इस उपचुनाव में सपा प्रत्याशी की जीत; भाजपा करेगी मंथन 

    बेटा अयोध्या में रह कर काम करता था। 11 अगस्त को किशोरी घर से भाग कर उनके बेटा के पास पहुंच गई थी। गुरुवार को पुलिस उनके बेटे व किशोरी को पकड़ कर अयोध्या से ट्रेन में छत्तीसगढ़ जा रहे थे। साथ में किशोरी के परिवार वाले थे।

    पिता राजकुमार यादव का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई के डर से बेटे ने ट्रेन से कूदकर जान दी है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने इसकी जानकारी भी नहीं दी। चित्रकूट पुलिस ने फोन कर प्रधान के माध्यम से बेटे के मौत की सूचना दी है। उन्होंने बताया कि बेटा का गांव में एक किशोरी से तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, किशोरी के परिवार वालों ने उसे मारा पीटा था। जिसके बाद वह अयोध्या चला गया था।

    पिता का आरोप- मेरे बेटे को ट्रेन से फेंक दिया

    किशोरी जब भाग कर उसके पास पहुंची तो किशोरी के पिता ने थाने में सूचना दी थी। पुलिस व पिता खोजबीन करते हुए अयोध्या गए थे। वहां से दोनों को पकड़ कर ला रहे थे। वैसे उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि किशोरी के पिता व पुलिस ने ट्रेन से फेंक दिया। मारकुंडी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि युवक का शव ट्रैक में पड़ा मिला था। क्या घटना है उसकी कोई जानकारी नहीं है। परिवार ने भी कोई तहरीर अभी नहीं दी है।