Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अवैध रूप से रह रहे 14 बांग्लादेशी नागरिकों को किया गया डिपोर्ट, अप्रैल माह में पकड़े गए थे घुसपैठिये

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 04:58 PM (IST)

    महेंद्रगढ़ पुलिस ने पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देशानुसार अवैध रूप से रह रहे 14 बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट कर दिया है। ये नागरिक पिछले कुछ महीनों से अवैध रूप से जिले में रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि ये कार्रवाई अवैध रूप से डेरा जमाने वाले बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के विरुद्ध है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अप्रैल में इन्हें पकड़ा गया था।

    Hero Image
    अवैध रूप से रह रहे 14 बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया गया।

    जागरण संवाददाता,नारनौल। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देशानुसार महेंद्रगढ़ पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के विरुद्ध अपनी मुहिम को जारी रखते हुए 14 बांग्लादेशी नागरिकों को बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया है। ये सभी नागरिक पिछले कुछ महीनों से अवैध तरीके से जिले में रह रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने बताया कि जिला पुलिस अवैध रूप से डेरा जमाने वाले बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर अप्रैल महीने में पुलिस ने आकोदा क्षेत्र में स्थित पूजा ब्रिक्स कंपनी भट्टा से इन 14 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था।

    घुसपैठियों को डिपोर्ट किया जाएगा

    गिरफ्तारी के बाद इन व्यक्तियों से भारत में रहने के लिए वैध दस्तावेज़ जैसे कि पासपोर्ट, वीज़ा या कोई भी पहचान पत्र मांगा गया, लेकिन वे कोई भी दस्तावेज़ पेश नहीं कर पाए। इसके बाद, सभी 14 व्यक्तियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत एफआरआरओ (फाॅर्नर्स रिजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस) के माध्यम से बांग्लादेश वापस भेज दिया गया।

    यह भी पढ़ें- शाम ढलते ही...मेवात के नूंह जिले में तेंदुए का बढ़ रहा आतंक, बड़का अलीमुद्दीन गांव में अब गाय का किया शिकार

    पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि जिले में संदिग्धों की पहचान करने के लिए डाग स्क्वायड और कमांडो की टीम के साथ समय-समय पर विशेष जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। महेंद्रगढ़ पुलिस जिले में अवैध रूप से रह रहे सभी विदेशी नागरिकों के विरुद्ध अपनी कार्रवाई जारी रखेगी और भविष्य में भी ऐसे घुसपैठियों को डिपोर्ट किया जाएगा।

    नागरिकों से मांगी संदिग्धों की सूचना

    नागरिकों से अपील पुलिस महेंद्रगढ़ के नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। आपकी छोटी सी जानकारी जिले की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में हमारी मदद कर सकती है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

    यह भी पढ़ें- नारनौल में बंदरों का आतंक, महिला की छत से गिरकर मौत; घटना से पूरे इलाके में फैली दहशत