Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूकंप से हिली महेंद्रगढ़ की धरती, घरों-दफ्तरों से बाहर निकले लोग; कितनी थी तीव्रता?

    Updated: Fri, 23 Aug 2024 12:38 PM (IST)

    Earthquake in Haryana हरियाणा में शुक्रवार सुबह भकूंप के झटके महसूस किए गए तो लोग कांप उठे। इस दौरान लोग अपने घरों दफ्तरों व दुकानों से बाहर निकल आए। हालांकि भूकंप से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि केंद्र नारनौल के पास 28.12 अक्षांश और देशांतर 76.21 में तिगरा गांव रहा है।

    Hero Image
    हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, महेंद्रगढ़। हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए।भूकंप का केंद्र नारनौल के गांव तिगरा रहा और सुबह 9.16 मिनट 38 सेकेंड पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता 3.0 मैग्नीट्यूड की रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों में दिखा डर का माहौल

    भूकंप आया तो पूरे जिले के लोगो में डर का माहौल बना रहा, जिसकी वजह से लोग अपने मकानों, दुकानों व ऑफिस से बहार निकल आए। हालांकि, अभी तक किसी जानमाल की हानि का कोई सूचना नहीं मिली है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Rains: धौला कुआं से राजौरी गार्डन तक भीषण जाम, कई जगह भारी जलभराव; पढ़ें ट्रैफिक पुलिस का अलर्ट

    राजकीय महाविद्यालय नारनौल के मौसम विशेषज्ञ और भूगोल विद डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि केंद्र नारनौल के पास 28.12 अक्षांश और देशांतर 76.21 में तिगरा गांव रहा है।

    यह भी पढ़ें- MP के चोरल में निर्माणाधीन फॉर्म हाउस की छत ढहने से बड़ा हादसा, नीचे सो रहे 5 मजदूरों की मौके पर मौत

    दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप का मुख्य कारण प्लेट टेक्टोनिक्स प्रकिया ही है। महेंद्रगढ़-देहरादून फॉल्ट लाइन पर महेंद्रगढ़ जिले से कुछ हिस्सा रेवाड़ी, झज्जरव रोहतक होते हुए पानीपत और इसके बाद उतराखंड में देहरादून तक के शहर आते हैं।

    दिल्ली-एनसीआर में हैं 5 फॉल्ट लाइन

    दिल्ली-एनसीआर में पांच फॉल्ट लाइन हैं। इनमें महेंद्रगढ़-देहरादून, दिल्ली-मुरादाबाद, दिल्ली-सरगौधा रिज और दिल्ली-हरिद्वार रिज शामिल हैं। इन फॉल्ट लाइन में ही जमीन की अंदरूनी प्लेटें आपस में टकराती हैं और हलचल पैदा होती है। यदि महेंद्रगढ़ जिले की बात करें तो इस एरिया में कई प्रकार की प्राकृतिक आपदाएं आने की आशंका रहती हैं। - डॉ. चंद्र मोहन नोडल अधिकारी, पर्यावरण क्लब राजकीय महाविद्यालय नारनौल