Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP के चोरल में निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत ढहने से बड़ा हादसा, नीचे सो रहे 5 मजदूरों की मौके पर मौत

    Updated: Fri, 23 Aug 2024 12:13 PM (IST)

    Mhow News चोरल में एक निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत ढहने से उसके नीचे सो रहे 5 मजदूर दब गए और उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है। पहले जेसीबी नहीं पहुंचने से मजदूरों को बाहर नहीं निकाला जा सका। बाद में जेसीबी मौके पर लाई गई। पांचों के शव निकाल लिए गए हैं।

    Hero Image
    MP Mhow News महू तहसील के पास ग्राम चोरल में हादसा, 5 की मौत।

    जेएनएन, महू। Mhow News महू तहसील के पास ग्राम चोरल में सुबह एक निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरने से बड़ा हादसा हुआ। छत के नीचे सो रहे 5 मजदूर दब गए और उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है। पहले जेसीबी नहीं पहुंचने से मजदूरों को बाहर नहीं निकाला जा सका। बाद में जेसीबी मौके पर लाई गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत के नीचे सो रहे थे मजदूर

    सभी मजदूर निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत के नीचे ही सोए हुए थे। इंदौर कलेक्‍टर आशीष स‍िंंह के अनुसार मलबे में 5 मजदूर दब गए। ग्रामीण एसपी हित‍िका वासल के अनुसार सभी 5 मजदूरों के शव निकाल लिए गए हैं। मृतक मजदूर के नाम पवन, हरिओम, रमेश, गोपाल, राजा निवासी राऊ पता चले हैं।

    फार्म हाउस में चल रहा था अवैध निर्माण कार्य 

    यह भी जानकारी मिली है कि चोरल में इस फार्म हाउस में अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसे लेकर जिम्‍मेदार अधिकारियों पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। हालांकि अभी किसी अधिकारी से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। बताया जाता है कि किसी ठेकेदार के जरिये ये मजदूर यहां लाए गए थे। बताया जाता है फार्म हाउस पर लोहे के एंगल पर छत डाली गई थी।

    छत गिरने के बाद सिमरोल पुलिस का दल भी मौके पर पहुंच गया था। इसके बाद मौके पर मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है। बड़ी संख्‍या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए थे।

    कई क्रेन की मदद से मलबा हटाने की कोशिश

    ग्रामीण एसपी के अनुसार छत के मलबे को पूरी तरह हटाने के लिए 3-4 क्रेन की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए 1 क्रेन मौके पर पहुंचाई गई ।

    घटना स्थल पर एक हाइड्रा, 2 जेसीबी और एक पोकलेन पहुंची । एसडीएम चरणजीत सिंह हुड्डा भी मौके पर पहुंच गए थे। यहां अलग-अलग कॉटेज बनाए जा रहे थे। एक कॉटेज के नीचे सभी मजदूर सोए हुए थे और छत गिर गई।