Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के लिए हरियाणा सरकार की पहल, पुरस्कार योजना के तहत आवेदन शुरू

    Updated: Thu, 01 Jan 2026 01:03 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान और कल्याण के लिए 2025-26 के 'वरिष्ठ नागरिक सम्मान पुरस्कार योजना' के तहत आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह योजना स ...और पढ़ें

    Hero Image

    डीसी कैप्टन मनोज कुमार।

    जागरण संवाददाता, नारनौल। सरकार बुजुर्गों को मान-सम्मान देने और समाज निर्माण में उनके अनुभव का लाभ उठाने के लिए निरंतर ठोस कदम उठा रही है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान और उनके कल्याण के लिए वर्ष 2025-26 के लिए वरिष्ठ नागरिक सम्मान पुरस्कार योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि यह योजना समाज सेवा, कला, खेल और बहादुरी जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बुजुर्गों को एक नई पहचान और प्रोत्साहन प्रदान करेगी।

    12 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

    उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों जैसे शतवर्षीय पुरस्कार, श्रेष्ठ माता, शौर्य और बहादुरी, आजीवन उपलब्धि के साथ-साथ वरिष्ठ पेंटर, मूर्तिकार, संगीतकार और खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, बुजुर्गों की सेवा में जुटी सर्वश्रेष्ठ पंचायतों, स्वयंसेवी संस्थाओं, वृद्धाश्रमों और डे-केयर सेंटरों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

    पुरस्कार के रूप में व्यक्तिगत श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार 50 हजार रुपये तक और संस्थागत श्रेणियों में 1 लाख रुपये तक की नकद राशि व सम्मान पत्र भेंट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति या संस्थाएं अपनी उपलब्धियों के प्रमाण पत्र और दस्तावेजों सहित विभाग के पोर्टल https://award.socialjusticehry.gov.in पर 12 जनवरी 2026 की रात 11:59 बजे तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- जन स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फैसला: बजट के अभाव में जल गुणवत्ता जांच बंद, NGOs की बंद हो गई कमाई

    डीसी ने स्पष्ट किया कि जिन व्यक्तियों या संस्थाओं ने पिछले तीन वर्षों के दौरान यह पुरस्कार प्राप्त किया है, वे उसी श्रेणी में दोबारा आवेदन के पात्र नहीं होंगे। पुरस्कारों के संबंध में अधिक जानकारी और शर्तों के लिए संबंधित जिले के जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है या विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।

    पुरस्कार राशि का विवरण

    कला और खेल श्रेणियों के लिए प्रथम पुरस्कार 50,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 30,000 रुपए और तृतीय पुरस्कार 20,000 रुपए निर्धारित है। इसी प्रकार, संस्थागत श्रेणियों (जैसे श्रेष्ठ पंचायत और एनजीओ) के लिए प्रथम पुरस्कार 1,00,000 रुपये, द्वितीय 75,000 रुपए और तृतीय पुरस्कार 50,000 रुपए प्रदान किया जाएगा।