Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में भाई ने शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो उतारा मौत के घाट, ईंट से किया हमला; वारदात के बाद आरोपी फरार

    हरियाणा (Haryana Crime) के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra Murder) के इस्माईलाबाद में शराब के पैसे न देने पर एक भाई ने दूसरे भाई की ईंट मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश कर रही है। मृतक गुरनाम सिंह से आरोपी गुरमेल सिंह ने शराब के लिए पैसे मांगे थे इनकार करने पर उसने ईंटों से हमला कर दिया।

    By Jagran NewsEdited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Wed, 16 Apr 2025 09:32 AM (IST)
    Hero Image
    शराब के लिए पैसे न देने पर कर दी भाई की हत्या। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। हरियाणा (Haryana Crime) के जिले के इस्माईलाबाद कस्बे में भाई द्वारा ईंट मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि हमला शराब के लिए पैसे नहीं देने पर किया गया।

    सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र भिजवाया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जोर-शोर से जुटी है।

    ये है पूरा मामला

    पुलिस को दी शिकायत में जखवाला गांव निवासी परमजीत कौर ने बताया कि मंगलवार को वह अपने घर के बाहर गली में खड़ी थी। 65 वर्षीय उसका ताया ससुर गुरनाम सिंह गली से जा रहा था। शिकायत में कहा गया कि गली में रह रहे उसके चाचा ससुर गुरमेल सिंह ने अपने मकान की छत से गुरनाम सिंह पर ईंट फेंकनी शुरू कर दी, जिसमें गुरनाम सिंह घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, साथियों ने बताया सड़क हादसा; परिवार ने जताया शक

    शिकायत में कहा गया कि गुरमेल सिंह शराब पीने का आदी है और सुबह उसने अपने भाई गुरनाम सिंह से शराब के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन गुरनाम सिंह ने पैसे देने से मना कर दिया। शिकायत में कहा गया कि पैसे न देने से गुस्से में आकर गुरमेल सिंह ने छत से कई ईंटें फेंक कर गुरनाम को मारी। ज्यादा चोट लगने के कारण गुरनाम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

    पुलिस कर रही गुरमेल की तलाश

    थाना इस्माईलाबाद के एसएचओ राजेश कुमार ने ईंट मारकर हत्या करने की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र भेजा गया है। शव का बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि गुरमेल सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है, लेकिन वह घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Gorakhpur News: घर के सामने खेल रहे मासूम को कार ने रौंदा, मौके पर मौत; ग्रामीणों ने दौड़ाकर चालक को पकड़ा