Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, साथियों ने बताया सड़क हादसा; परिवार ने जताया शक

    गुरुग्राम में एक व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोस्तों ने सड़क हादसे की बात कही है लेकिन परिवार को शक है। व्यापारी आशीष अपने साथियों के साथ बिलासपुर जा रहा था तभी बिनौला फ्लाईओवर के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    By Vinay Trivedi Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 15 Apr 2025 03:39 PM (IST)
    Hero Image
    Gurugram News: कारोबारी आशीष की फाइल फोटो। सौजन्य- स्वजन

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम से साथियों के साथ कार से बिलासपुर के कापड़ीवास ओल्ड राव होटल जा रहे एक कारोबारी की सोमवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। साथियों ने पुलिस को बताया कि कारोबारी बिनौला फ्लाइओवर के पास लघुशंका करने के लिए कार से उतरा था, इसी दौरान उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं परिवार ने हादसे को लेकर शक जताया है। बिलासपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सड़क हादसे की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृत कारोबारी की पहचान मूल रूप से झज्जर के भधाना गांव निवासी 30 वर्षीय आशीष के रूप में की गई। पिता श्रीदत्त ने बताया कि आशीष की शादी हो चुकी है। पत्नी यहां गांव में रहती हैं।

    किस चीज का कारोबार करता था आशीष?

    आशीष का गुरुग्राम में कारोबार है। वह गुरुग्राम के सेक्टर 102 स्थित सोसायटी में सचिन के साथ रहकर कारोबार कर रहा था। एक पार्टनर स्वाति भी है। इन तीनों ने कॉस्मेटिक कारोबार के लिए बजघेड़ा में कंपनी बना रखी है। इसके माध्यम से कॉस्मेटिक सामान की ट्रेडिंग होती है। इससे पहले भी आशीष ने सेक्टर 46 में रेस्टोरेंट खोला था, लेकिन वह किन्ही कारणों से बंद हो गया था।

    बताया जाता है कि सोमवार को सचिन की महिला दोस्त अंशिका उससे मिलने आई थी। सोमवार रात कार से आशीष, सचिन और अंशिका निजी काम से बिलासपुर के ओल्ड राव राव होटल जा रहे थे। कार आशीष चला रहे थे।

    साथियों ने बताया कैसे हुई दुर्घटना?

    साथियों ने पुलिस को बताया कि रास्ते में बिनौला फ्लाइओवर के पास कार सर्विस रोड पर खड़ी कर आशीष लघुशंका के लिए नीचे उतरे। इसी दौरान वह फोन पर बातचीत करते हुए करीब सौ मीटर दूर निकल गए। यहीं पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। वह और आसपास के लोग आशीष को निजी अस्पताल ले गए। यहां उनकी मौत हो गई।

    नाक, चेहरे, पैरों व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट

    दूसरी ओर परिवार ने बताया कि साथियों के मुताबिक यह हादसा रात आठ बजे हुआ, जबकि उन्हें इसकी जानकारी सुबह छह बजे मिली। परिवार ने हादसे को लेकर शक जताया है और पुलिस ने गहनता से जांच करने की मांग की है।

    उन्होंने कहा कि आशीष के नाक, चेहरे, पैरों व शरीर के अन्य कई हिस्सों में चोटें हैं। पुलिस को आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर सत्यता का पता लगाना चाहिए। वहीं बिलासपुर थाना पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।