Haryana Crime: कुरुक्षेत्र में नाली में गोबर डालने पर हुआ खूनी खेल, पूर्व सैनिक की छाती में भाला घोंपकर हत्या
हरियाणा (Haryana News) के कुरुक्षेत्र जिले के गांव तंगौर में नाली में गोबर डालने के विवाद में पूर्व सैनिक अशोक कुमार की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने अश ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, शाहाबाद (कुरुक्षेत्र)। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के गांव तंगौर में वीरवार को नाली में गोबर डालने के विवाद में पूर्व सैनिक अशोक कुमार (50) की छाती में भाला घोंपकर हत्या कर दी।
मृतक अशोक के भतीजे विकास उर्फ विक्की व मनजीत भी झगड़े में घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में आदेश अस्पताल मोहड़ी में दाखिल कराया गया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर दर्ज किया केस
घटना की सूचना मिलते ही शाहाबाद थाना पुलिस व अपराध शाखा की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- Delhi Double Murder: जांच में खुले खौफनाक राज, ऐसे किया दंपती का कत्ल; पति-पत्नी की लाशें देख कांपी रूह
पुलिस ने शिकायत के आधार पर नरेंद्र सिंह, रविंद्र, विक्रांत और विजय पर केस दर्ज कर लिया है। गांव तंगौर निवासी विकास कुमार उर्फ विक्की ने शिकायत दर्ज कराई कि वह प्राइवेट बैंक में नौकरी करता है।
अशोक के छाती में घोंपा भाला
पड़ोसी नरेंद्र उनके घर के सामने नाली में गोबर गिराता है। दो दिन पहले भी नरेंद्र की उससे व चाचा अशोक से कहासुनी हो गई थी। वीरवार को भी सुबह साढ़े आठ बजे वह बाइक पर ड्यूटी के लिए घर से निकला तो नरेंद्र ट्रैक्टर पर घास लेकर सामने से आ रहा था।
उसने ट्रैक्टर बाइक के आगे अड़ाकर उसे रोक लिया और डंडा लेकर नीचे उतर गया। नरेंद्र ने डंडे से उसके सिर पर हमला कर दिया। नरेंद्र का भाई रविंद्र उर्फ बच्ची, विजय व विक्रांत भी हथियार लेकर वहां आ गए।
इतने में उसका चाचा अशोक व उसका दोस्त मनजीत भी मौके पर आ गए। नरेंद्र ने भाला उसके चाचा अशोक की छाती में घोंप दिया, जिससे वह लहुलुहान हो गया। रविंद्र उर्फ बच्ची ने उसके दोस्त मनजीत पर भी तलवार से वार कर घायल कर दिया। विजय ने भाले से उसके दोस्त मनजीत सिंह के पेट पर वार किया। आरोपित हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।