Delhi Double Murder: जांच में खुले खौफनाक राज, ऐसे किया दंपती का कत्ल; पति-पत्नी की लाशें देख कांपी रूह
दिल्ली के पीतमपुरा में एक बुजुर्ग दंपती की निर्मम हत्या कर दी गई। दोनों के शव तीसरी मंजिल पर अलग-अलग कमरों में मिले। पुलिस को शक है कि उनके अटेंडेंट न ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी में आज यानी मंगलवार को एक खौफनाक वारदात सामने आई है। दिल्ली के पीतमपुरा में बुजुर्ग दंपती बेरहमी से हत्या कर दी गई। दोनों के शव तीसरी मंजिल पर अलग-अलग कमरे में मिले हैं। दंपती के दो बेटे हैं लेकिन, दोनों ही अलग-अलग रहते हैं। बताया गया कि इनके पकड़े का कारोबार है।
पुलिस की जांच में खुले कई बड़े राज
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की तो पता चला कि तीन-चार दिन पहले ही बुजुर्ग दंपती ने एक युवक को अटेंडेंट के तौर पर रखा था। यह युवक घर से निकलता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। घटना के बाद से ही वह फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
युवक का नहीं हुआ था पुलिस सत्यापन
वहीं, पुलिस को शक है कि इसी युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस की जांच में पता चला कि उसका पुलिस सत्यापन नहीं हो पाया था, इसलिए पुलिस को उस अटेंडेंट के नाम के बारे में अभी पता नहीं लग पाया है।
बताया जा रहा की पुराने केयर टेकर ने ही इस केयर टेकर को तीन दिन पहले ही यहां रखवाया था। पुलिस ने आशंका जताई है कि इस डबल मर्डर में पुराने केयर टेकर का भी हाथ हो सकता है।

(मौके पर जांच करती टीम। जागरण फोटो)
मुंह और नाक से बह रहा था खून
दंपती के शव अलग-अलग कमरे में मिले हैं। मोहिंदर सिंह के मुंह और नाक से खून निकल रहा था। उनके मुंह पर तकिया डला हुआ मिला है। वहीं, दलजीत कौर के शव के पास से एक लोहे का रॉड मिला है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने उनके सिर पर रॉड से हमला कर हत्या की है।
दंपती के गले में लिपटा था नेबुलाइजर पाइप
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दंपती के गले में नेबुलाइजर पाइप भी लिपटा मिला है। आशंका है कि इसी पाइप से गला घोंटकर हत्या की है। तसल्ली करने के लिए बाद में आरोपी रॉड से हमला कर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें- डबल मर्डर से दहली दिल्ली, बुजुर्ग दंपती की बेरहमी से गला रेतकर हत्या; इलाके में सनसनी
11 बजे से घटनास्थल पर जांच में जुटी पुलिस
एफएसएल की टीम दंपती के कमरे में सुबह 11 बजे से मौजूद है। बहुत ही बारीकी से साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है, दंपती के दो बेटे हैं। एक बेटा साथ वाली इमारत में परिवार के साथ रहते थे, दूसरा बेटा भी कुछ दूरी पर रहते थे। इनका कपड़े का कारोबार है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।