Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल दहलाने वाली वारदात: तड़पा-तड़पाकर खूब पीटा, फिर ट्रैक पर फेंक ट्रेन से कटते देखा; सामने आई वारदात की वजह

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 10:01 AM (IST)

    राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है। पांच दोस्तों ने एक युवक को पहले पार्क में ले जाकर शराब पिलाई और फिर लकड़ी के फट्टे से उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान युवक तड़पता रहा लेकिन आरोपियों को तरस नहीं आया। आरोपियों ने पिटाई करने के बाद युवक को रेलवे ट्रैक पर फैंक दिया और अपनी आंखों से उसे ट्रेन से कटते हुए देखा।

    Hero Image
    पश्चिमी दिल्ली में एक युवक को बेरहमी से पीटा और फिर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। मां-बहन को लेकर अश्लील बात करने से परेशान नाबालिग समेत पांच लड़कों ने एक युवक को पहले शराब पिलाई। जब उसे नशा चढ़ गया तो उसकी लकड़ी के फट्टों से पिटाई की।

    अपनी आंखों के सामने ट्रेन से कटता देखा

    वहीं, युवक जान बचाने को लेकर पार्क की दीवार कूदकर भागने लगा तो भागते-भागते उसकी कमर पर चाकू से वार किया। खून में लथपथ होकर जब युवक गिर गया और तड़पने लगा, तब भी आरोपियों का मन नहीं भरा और उसे रेलवे फाटक पर फेंक दिया और अपनी आंखों के सामने ट्रेन से कटता देखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में दिल्ली कैंट रेलवे थाना पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है। इस मामले में आगे की जांच चल रही है।

    पुलिस को कहां मिली स्कूटी

    जानकारी के अनुसार, आनंद पर्वत इलाके में रहने वाले नवीन ने आठ मार्च को आनंद पर्वत थाने में शिकायत दी थी कि उनका साला पंकज लापता है। इस दौरान उनकी शिकायत दर्ज नहीं हुई। जब वह पंकज को आसपास के इलाके में तलाश कर रहे थे तो उन्हें उसकी स्कूटी प्रेम नगर में फाटक के पास मिली।

    इसके बाद शिकायतकर्ता ने दोबारा से पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो उसमें पांच लड़के पंकज के साथ दिखाई दिए। उनमें से तीन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। तब तक दिल्ली कैंट रेलवे थाना पुलिस को एक युवक का शव दो टुकड़ों में मिला था।

    पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया

    पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवाया व आसपास के पुलिस थानों को इसकी जानकारी दी। आनंद पर्वत थाना पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो 12 मार्च को रेलवे पुलिस से शव की फोटो मांगी। इसके बाद नवीन ने अपने साले के शव की शिनाख्त की। पुलिस ने एक और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

    पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि पंकज उनमें से दो आरोपियों की मां व बहन के बारे में अश्लील बातें करता था। इससे वह परेशान हो गए थे। आरोपियों ने उसे सबक सिखाने के लिए अपने तीन दोस्तों को और शामिल किया।

    जान बचाकर भागा था युवक

    इसके बाद आरोपियों ने पंकज को रेलवे फाटक के पास के पार्क में बैठाकर शराब पिलाई। जब उसे नशा हो गया तो पार्क में लगे लकड़ी के फट्टों से उसकी पिटाई करने लगे। पिटाई से उसे थोड़ा होश आने लगा तो वह जान बचाने के लिए पार्क की बाउंड्री कूदकर रेलवे लाइन की तरफ भागने लगा। पांच में से तीन आरोपी तो पार्क में ही रहे और दो आरोपी उसके पीछे रेलवे फाटक की ओर कूद गए।

    यह भी पढ़ें- होली पर दहल उठी दिल्ली, सागरपुर में दिनदहाड़े युवक का कत्ल; मंगोलपुरी में भी हत्या की खौफनाक वारदात

    उन्होंने पंकज की कमर पर भागते समय भी चाकू से कई वार किए। जब वह रेलवे फाटक के पास गिरकर तड़प रहा था तभी उन्हें ट्रेन के हार्न की आवाज सुनाई दी। दोनों ने युवक के हाथ पकड़कर उसे उस रेलवे फाटक पर लेटा दिया, जिस पर ट्रेन आ रही थी। उसे अपनी आंखों के सामने मरता देखने के बाद आरोपी वहां से भाग गए।

    यह भी पढे़ं- Delhi Murder: मंगोलपुरी में पार्क में टहल रहे युवक की चाकू मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

    पुलिस अब इनके पांचवें साथी को पकड़ने की कोशिश कर रही है। आरोपी बालिग हैं या नाबालिग इसकी जांच भी की जा रही है।