होली पर दहल उठी दिल्ली, सागरपुर में दिनदहाड़े युवक का कत्ल; मंगोलपुरी में भी हत्या की खौफनाक वारदात
राजधानी दिल्ली एक बार फिर से दहल उठी है। जहां सागरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई तो वहीं मंगालपुरी में भी एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। दोनों घटनाओं की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। होली के त्योहार पर राजधानी दिल्ली दहल उठी है। जहां सागरपुर में एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई तो वहीं मंगोलपुरी में भी एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया।
वहीं, सागरपुर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
मंगोलपुरी में भी युवक की हत्या
दिल्ली में मंगोलपुरी थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वहीं, युवक की हत्या के बाद गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए।
अज्ञात बदमाशों ने धारदार-हथियार से युवक पर ताबड़तोड़ वार किए। वहीं, परिजन युवक को आननफानन में अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान करन के रूप में हुई है। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। पुलिस ने हत्या की धारा में मामला दर्ज कर, आरोपियों का पता लगाने में जुट गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।