डबल मर्डर से दहली दिल्ली, बुजुर्ग दंपती को नेबुलाइजर के पाइप से गला घोटकर मार डाला; इलाके में सनसनी
दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में एक बुजुर्ग दंपती की नेबुलाइजर के पाइप से गला घोटकर हत्या कर दी गई। यह घटना कोहाट एंक्लेव में हुई जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है लेकिन अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इससे पहले भी इसी जिले में एक वरिष्ठ नागरिक को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटपाट की थी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में उत्तर पश्चिम जिले के पीतमपुरा स्थित कोहाट एंक्लेव में वरिष्ठ नागरिक दंपती की नेबुलाइजर के पाइप से गला घोटकर हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
तीसरी मंजिल पर रहते थे दंपती
पुलिस के अनुसार, मृतक मोहिंद्र सिंह और उनकी पत्नी दिलराज कौर की उम्र करीब 70 साल है। घर की तीसरी मंजिल पर अलग-अलग कमरों में दोनों के शव मिले। पुलिस को शक है कि दो या तीन दिन पहले हत्या की गई है। वहीं, जांच में पता चला कि घर का नौकर भी गायब है।
पुलिस जता रही ये आशंका
पुलिस अभी मानकर चल रही है कि लूटपाट के बाद हत्या की गई होगी। बुजुर्ग दंपती का बेटा आज सुबह जब घर आया तो वारदात का पता चला। बेटा पास में ही दूसरे घर में रहता है।
इस युवक पर पुलिस को है शक
वहीं, जांच में पता चला कि तीन-चार दिन पहले ही बुजुर्ग दंपती ने एक युवक को अटेंडेंट के तौर पर रखा था। घटना के बाद से वह फरार है। पुलिस को शक है कि उसी ने वारदात को अंजाम दिया है। उसका पुलिस सत्यापन नहीं हो पाया था, इसलिए पुलिस को उस अटेंडेंट के नाम के बारे में अभी पता नहीं लग पाया है।
यह भी पढे़ं- Delhi News: भजनपुरा में शराब पीकर बेटा कर रहा था झगड़ा, पिता से गलती से चली गोली; मौके पर माैत
सीसीटीवी कैमरे में दिखा अटेंडेंट
वहीं, अटेंडेंट कल यानी सोमवार सुबह करीब पांच बजे दंपती के घर से निकलता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। आरोपी के पीठ पर एक बैग भी दिखा है।
यह भी पढ़ें- दिल दहलाने वाली वारदात: तड़पा-तड़पाकर खूब पीटा, फिर ट्रैक पर फेंक ट्रेन से कटते देखा; सामने आई वारदात की वजह
घटनास्थल पर जांच करने में जुटी पुलिस
उधर, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस अभी घटनास्थल पर जांच कर रही है। जांच होने के बाद ही घटना के पीछे की वजह सामने आएगी।
बदमाशों ने लूट की वारदात को भी दिया था अंजाम
इससे पहले इसी जिले में वरिष्ठ नागरिक को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटपाट की थी। इस घटना को लेकर भी लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी। लेकिन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि अब इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।