Delhi News: भजनपुरा में शराब पीकर बेटा कर रहा था झगड़ा, पिता से गलती से चली गोली; मौके पर माैत
पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में एक दुखद घटना घटी जहाँ एक युवक ने शराब के नशे में घर में झगड़ा किया और पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारने की कोशिश की। पिता ने बंदूक लेने की कोशिश की लेकिन गलती से गोली चल गई और युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। भजनपुरा में होली की खुशियां मातम में बदल गईं। एक युवक शराब के नशे में घर में झगड़ा करने लगा। पिता की लाइसेंसी दोनाली बंदूक लेकर खुद को गोली करने की कोशिश करने लगा। पिता ने बंदूक लेने की कोशिश की तो उसी बीच बेटे के सीने में गोली लग गई। गोली लगने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सचिन के रूप में हुई है।
भजनपुरा थाना ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिता मनोज कुमार को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। हथियार भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही घर के बाकी लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
मनोज शास्त्री पार्क पेट्रोल पंप पर सुरक्षागार्ड है
सचिन अपने परिवार के साथ गांवड़ी एक्सटेंशन में रहते थे। परिवार में पिता मनोज, मां व अन्य सदस्य हैं। मनोज पूर्व होमगार्ड हैं और मौजूदा वक्त में वह शास्त्री पार्क में एक पेट्रोल पंप पर सुरक्षागार्ड की नौकरी कर रहे हैं। उनके पास लाइसेंसी दोनाली बंदूक है। पुलिस ने बताया कि सचिन को शराब पीने की लत थी। वह बृहस्पतिवार शाम सात बजे शराब के नशे में घर पर पहुंचे और परिवार से झगड़ा करने लगा।
गलती से गोली चली और सचिन को लग गई
झगड़े के दौरान उसने पिता की बंदूक उठाई और खुद को गोली मारने की धमकी देने लगे। आरोप है पिता ने बंदूक को लेने की कोशिश की तो उसी दौरान गलती से गोली चल गई और सचिन के सीने में जा लगी। घायल हालत में परिवार ने उसे जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से वारदात की सूचना पुलिस को मिली।
कृष्णा नगर में एसी में गैस भरने से बड़ा हादसा
कृष्णा नगर इलाके में एयर कंडीशनर (एसी) में गैस भरने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। एसी का कंप्रेशर फटने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त मोहन लाल के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है। कृष्णा नगर थाना पुलिस लापरवाही से मौत की धारा में प्राथमिकी कर मामले की जांच कर रही है। दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।