Delhi Fire: ओखला फेज वन में लगी भयंकर आग, काबू पाने में जुटी फायर बिग्रेड की टीम
दिल्ली के ओखला फेज वन में स्थित फर्नीचर एंड इंटीरियर रेंटल प्राइवेट लिमिटेड में भीषण आग लग गई। आग ने बगल की पब्लिशिंग बिल्डिंग को भी अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। ओखला फेज-1 स्थित फर्नीचर गोदाम (सी-112) में बृहस्पतिवार को आग लग गई। घटना दोपहर में लंच टाइम के दौरान हुई, जब गोदाम में कोई कर्मचारी नहीं था। इस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
फर्नीचर का सामान होने की वजह से आग पर काबू पानी में काफी मशक्कत हुई। पुलिस के मुताबिक आग दोपहर डेढ़ बजे के करीब लगी। ओखला इंडस्ट्रियल एरिया थाने में 3.13 बजे पीसीआर कॉल आयी। फौरन मौके पर पहुंचकर पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के लिए इलाके की सभी सड़कों को खाली कराया।
फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी
इसके बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट पड़ी। आग इतनी तेजी से फैली की बगल में सी-111 की दो मंजिला भवन को भी चपेट में ले लिया। पहले इस पर काबू पाया गया। वहीं देर शाम तक गोदाम की आग पर भी काबू पा लिया गया।
गोदाम के मालिक गुरदीप सब्बरवाल के मुताबिक आग एग्जास्ट फैन में शॉर्ट-सर्किट से लगी। उन्होंने पहले आग पर खुद ही काबू पाने की कोशिश की। जब आग बढ़ गई तो उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया। देर शाम तक आग बुझाने का प्रयास जारी रही।
यह भी पढ़ें: Delhi News: किराड़ी इलाके में होलिका दहन के बाद कमरे में सोने गया था युवक, सुबह मिला शव
ईस्ट ऑफ कैलाश में लगी आग, पांच लोगों को बचाया
वहीं पर दूसरे मामले में दक्षिणी दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित डी-66 के तीसरे फ्लोर में बृहस्पतिवार रात आग लग गई। अंदर एक ही परिवार के पांच लोगों के फंसे होने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस समेत फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची।
पार्षद राजपाल सिंह ने बताया कि सीढ़ियां लगाकर बालकनी का रास्ते अंदर फंसे लोगों का सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। फायर ब्रिगेड के मुताबिक ईस्ट आफ कैलाश के डी ब्लाक में एक भवन में आग लगने की सूचना मिली।
मौके पर नौ फायर टेंडर भेजा गया। फायर फाइटर्स ने अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए आग पर काबू पा लिया। आग किन कारणों से लगी, इसकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Delhi Fire: कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, हादसे में 6 लोग घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।