फटाफट निपटा लें बैंक से लेन-देन का काम, हड़ताल की तैयारी में कर्मचारी; 4 दिन तक बंद रहेंगे सभी Bank
बैंक कर्मचारियों (Bank Closed) की हड़ताल 24 और 25 मार्च को होगी। हड़ताल के कारण बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी। बैंक कर्मचारी (Bank Holiday) अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जा रहे हैं। हड़ताल से पहले बैंक कर्मचारी कई तरह के विरोध प्रदर्शन करेंगे। ऐसे में बैंक से जुड़े अपने सभी काम जल्द से जल्द निपटा लें। आइए जानते हैं कि बैंक कर्मी कब-कब विरोध और किस दिन हड़ताल करेंगे।
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। बैंक यूनियनों के आह्वान पर अपनी मांगों के चलते 24-25 मार्च को बैंक कर्मचारी देशव्यापी हड़ताल करेंगे। इसके चलते अगले महीने चार दिन तक बैंकों का कामकाज प्रभावित रहेगा, क्योंकि 22 मार्च को दूसरा शनिवार होने और 23 मार्च को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
चार दिन के बाद बैंकों में कामकाज 26 मार्च को ही सुचारू हो पाएगा। हड़ताल का आह्वान यूनाइटेड फार्म ऑफ बैंक यूनियंस ने किया है। इसको लेकर कुरुक्षेत्र इकाई ने विभिन्न बैंकों की यूनियंस के लीडर्स व सक्रिय कामरेड्स की बैठक आयोजित की।
24 और 25 मार्च को हड़ताल पर रहेंगे बैंक कर्मी
बैठक में यूनाइटेड फार्म ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर पूरे भारत में बैंकों में 24 व 25 मार्च को हड़ताल करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। इस हड़ताल व विभिन्न आंदोलनात्मक कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए कुरुक्षेत्र इकाई ने विभिन्न बैंकों की यूनियंस के लीडर्स व सक्रिय कामरेड ने बैठक में हड़ताल, प्रदर्शन, धरना, रैली आदि कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की।
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के आल इंडिया वाइस प्रेजिडेंट राय सिंह ने बताया कि बैंकर्स की विभिन्न मांगें काफी समय से लंबित हैं, लेकिन उन पर कोई गौर नहीं किया जा रहा है। बैठक में दीपक गर्ग, पंकज कुमार, जसपाल सिंह, प्रीतम कुमार, हाकम चौधरी, विनोद अरोड़ा, विकास जावा, विकास श्योकंद, संदीप कुमार, सुरेश कुमार, मोहित सैनी, हितेंद्र सैनी व राजेश उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- कानपुर: SBI बैंक में लूट की कोशिश, हथियार लेकर अंदर घुसा शख्स; हमले में मैनेजर और कैशियर समेत तीन लोग घायल
इन मांगों को लेकर होगी देशव्यापी हड़ताल
बैंक कर्मियों की प्रमुख मांगों में सभी कैडर्स में पर्याप्त भर्ती करना व सभी अस्थाई कर्मचारियों को नियमित किया जाना, बैंकिंग उद्योग में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह का कार्यान्वयन करना, परफार्मेंस समीक्षा और पीएलआई पर डीएफएस के हालिया निर्देशों को तत्काल वापस लिया जाना, अनियंत्रित बैंकिंग जनता द्वारा हमले/दुर्व्यवहार के विरुद्ध बैंक अधिकारियों/कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, पीएसबी में वर्कमैन-आफिसर डायरेक्टर के पद भरना, आईबीए के पास लंबित शेष मुद्दों का समाधान करना आदि शामिल हैं।
21 फरवरी से धरने-प्रदर्शन शुरू करेंगे कुरुक्षेत्र बैंकों के कर्मी
राय सिंह ने बताया कि यूएफबीयू के बैनर तले 21 फरवरी को कुरुक्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक के पिपली रोड स्थित मंडल कार्यालय के सामने शाम को प्रदर्शन किया जाएगा। 28 फरवरी को सभी बैंककर्मी काली पट्टी लगाकर काम करेंगे। तीन मार्च को दिल्ली में संसद के समक्ष धरना और वित्त मंत्री व डीएफएस को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
सात मार्च को कुरुक्षेत्र के सेक्टर-13 में भारतीय स्टेट बैंक के आरबीओ के सामने शाम को प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 11 मार्च को फिर से कुरुक्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक के पिपली रोड स्थित मंडल कार्यालय के सामने शाम को प्रदर्शन किया जाएगा।
इसी तरह 21 मार्च को कुरुक्षेत्र सेक्टर-13 में भारतीय स्टेट बैंक के आरबीओ के सामने से एक रैली निकाली जाएगी, जो टेलीफोन एक्सचेंज, मोहन नगर चौक होते हुए वापस प्रदर्शन स्थल पर संपन्न होगी। यदि इस आंदोलन से बैंककर्मियों की मांगें नहीं मानी जाती, तो 24 व 25 मार्च को दो दिन की पूरे देश में हड़ताल की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।