Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '10 दिन में भारत आओ, नहीं तो घसीटकर लाया जाएगा...', दुष्कर्म के आरोपी NRI को महिला आयोग अध्यक्ष की चेतावनी

    Haryana News महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने जींद एसपी यौन उत्पीड़न मामले में एसआईटी रिपोर्ट का इंतजार करने की बात कही है। वहीं कैथल रोड स्थित पुलिस लाइन में आपराधिक मामलों की सुनवाई के दौरान उन्होंने दहेज प्रताड़न के मामले में एनआरआई दूल्हे को वीडियो कॉल कर 10 दिन में भारत आने या घसीटकर लाए जाने की चेतावनी दी।

    By Kapil Kumar Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 25 Dec 2024 05:30 AM (IST)
    Hero Image
    रेनू भाटिया ने कैथल रोड स्थित पुलिस लाइन में आपराधिक मामलों की सुनवाई की। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, करनाल। महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने मंगलवार को कैथल रोड स्थित पुलिस लाइन में आपराधिक मामलों की सुनवाई की। उन्होंने दहेज प्रताड़ना के मामले में एनआरआइ दूल्हे से वीडियो कॉल कर बात की। दो टूक कहा- या तो 10 दिन में खुद भारत आ जाओ, नहीं तो घसीटकर लाए जाओगे। आरोपित एसआइ सुनील श्योकंद और आरोपित का पक्ष लेने पर अध्यक्ष ने पुलिस को जमकर फटकार लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही एसआइ पर कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने दस दिन तक दूल्हे के माता-पिता को न्यायिक हिरासत में रखने को कहा। इस दौरान आठ केस उनके सामने आए। इनमें अधिकतर मामले शारीरिक शोषण और दहेज प्रताड़ना के रहे। एसआइ पर शादी पूर्व दुष्कर्म और फिर गर्भपात कराने के आरोप में सिविल लाइन थाने में 16 नवंबर को केस दर्ज किया गया था।

    एसआइ ने अपनी सफाई में कहना शुरू किया तो अध्यक्ष बोलीं- पुलिसगीरी मत दिखा। तू पंचकूला में तैनात अपने एसआइ भाई की धमकी देता है। उसे भी 26 दिसंबर को तलब किया जाएगा...। इसके बाद अध्यक्ष ने पीड़िता द्वारा गर्भपात के लिए गोली खाने का दबाव बनाने के दौरान रिकॉर्ड किया गया वीडियो सभी के सामने देखा और कहा कि प्रत्येक पुलिस अधिकारी को भी यह दिखाओ ताकि कुछ नसीहत मिले।

    'मुझे मत सिखा, कानून की जानकार हूं मैं...'

    एसआइ सुनील श्योकंद गर्भपात प्रकरण की जानकारी देने के दौरान अध्यक्ष को तिथियों में उलझाने लगा। तब आयोग अध्यक्ष ने कहा कि मुझे मत सिखा, कानून की जानकार हूं मैं। एलएलबी और एलएलएम किया हुआ है, अब तो पुलिस को भी अच्छे से जान चुकी हूं।

    'पक्ष लेने पर पुलिस को भी हड़काया'

    इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने जब वीडियो के बारे में पूछा तो बताया गया कि वीडियो में यह साफ नहीं है कि किस प्रकार की गोली खाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है? इस पर आयोग अध्यक्ष बिफर गई। बोलीं-कभी सिर या पेट दर्द की गोली खाने के लिए इतना दबाव बनाया जाता है?

    'घास चरने गई थी तेरी अक्ल'

    आयोग अध्यक्ष ने एसआइ के साथ पीड़िता को भी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि उसके पेशे में हर रोज पुलिस वालों से मुलाकात होगी। ऐसे में क्या किसी के साथ भी संबंध बनाए जा सकते हैं? जब यह सब चल रहा था तो तेरी अक्ल क्या घास चरने गई थी?

    'तलाक मत देना, फ्री हो जाएगा'

    आयोग अध्यक्ष ने पीड़िता से पूछा तो जवाब मिला कि वह आरोपित को गिरफ्तार कराना चाहती है। आयोग अध्यक्ष ने कहा कि आरोपित को तलाक मत देना, वह फ्री हो जाएगा। इस पर पीड़िता ने भी हां भर दी। इसके बाद अध्यक्ष ने पुलिस को आरोपित एसआइ पर कार्रवाई के आदेश दे दिए।

    अपने मोबाइल से की वीडियो कॉल

    दहेज प्रताड़ना के केस की सुनवाई करने के दौरान आयोग अध्यक्ष ने रेनू भाटिया ने साइप्रस में रह रहे आरोपित हिमांशु कांबोज को अपने मोबाइल से वीडियो कॉल की।

    कॉल उठाने पर पीड़िता को दिखाकर पूछा कि यहां कौन है? आरोपित ने उसे अपनी पत्नी बताया। इसके बाद पूछा कि विदेश में जिससे शादी की है, वह कौन है? इस पर आरोपित जवाब नहीं दे सका। अध्यक्ष ने आरोपित से कहा कि चौधर मत दिखा।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: पंचायत के पास जमीन न होने पर साथ लगते गांवों में दिए जाएंगे गरीबों को प्लॉट, नायब सरकार खरीदेगी जमीन

    यदि दस दिन में खुद भारत नहीं आया तो एक महीने के अंदर वह घसीटकर विदेश से डिपोर्ट कराएंगी। अध्यक्ष ने दस दिन तक आरोपित के भारत न लौटने पर उसके माता-पिता को जेल भेजने के आदेश दिए।

    आरोपित ने झूठ बोलकर पहले शादी की, फिर पीड़िता को अपने साथ नहीं ले गया और विदेश में भी दूसरी शादी की हुई है।

    जींद एसपी प्रकरण में रिपोर्ट का इंतजारजींद एसपी पर यौन उत्पीड़न के आरोपों पर महिला आयोग अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कहा कि इस मामले में आयोग एसआइटी की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। रिपोर्ट आने पर तत्काल प्रभाव से एसपी पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

    हनीट्रैप मामले का लिया है संज्ञान

    पानीपत पुलिस ने सोमवार को हनीट्रैप मामले में एक युवती को गिरफ्तार किया था। युवती पर पांच लाख रुपये लेने और तीन लाख के लिए दबाव बनाने का आरोप है।

    प्रेसवार्ता के दौरान युवती ने खुद को बेकसूर बताते हुए पुलिस पर ही रुपये मांगने के आरोप लगाए थे। इसके बाद पुलिस प्रेसवार्ता के बीच से ही युवती को लेकर चली गई। इस मामले में आयोग अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने वीडियो को देखा और सुना है। मामले का संज्ञान लिया जा रहा है। उन्होंने रिकार्ड मंगाया है।

    गलत फंसाने पर युवतियों पर होगी कार्रवाई

    आयोग अध्यक्ष ने बेंगलुरु में बिहार के इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या के मामले में कहा कि दहेज उत्पीड़न कानून का दुरुपयोग भी हो रहा है। वह कॉलेज और अन्य स्थानों के दौरे के दौरान युवतियों को कानून के दुरुपयोग न करने की सलाह देती हैं। बताती हैं कि कानून का दुरुपयोग करने पर उनके खिलाफ भी निर्धारित कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, काम में ढिलाई बरतने वालों को जबरन किया जाएगा रिटायर