Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में गाड़ी पर 'मौत' बनकर गिरी नील गाय, हादसे में 2 डॉक्टरों ने तोड़ा दम; चार घायल

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 11:16 AM (IST)

    हांसी के असंध जींद रोड पर गांव बंदराला के पास शुक्रवार देर शाम सड़क दुर्घटना में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की मौत हो गई। गाड़ी के सामने नील गाय के आने से मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ विजयपाल की सिर फटने के कारण मौके पर ही मौत हो गई जबकि डॉक्टर मोहित ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।

    Hero Image
    असंध में नील गाय से क्षतिग्रस्त हुई कार

    संवाद सहयोगी, असंध (करनाल)। असंध जींद रोड पर गांव बंदराला के पास शुक्रवार देर शाम गाड़ी के आगे नील गाय आने के कारण हुए सड़क हादसे में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.विजय पाल और पीजी डॉ.मोहित सैनी की मौत हो गई जबकि चार अन्य डॉक्टर घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों को आनन-फानन में असंध के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया जहां से उनको करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

    कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पसरा सन्नाटा

    वहीं डॉक्टरों की मौत से मेडिकल कॉलेज में सन्नाटा पसर गया है। करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के एमएस 63 वर्षीय डॉ विजय पाल, कुरूक्षेत्र निवासी 30 वर्षीय डॉ. मोहित, डॉ. गौरव, डॉ. अभिषेक, डॉ. संदीप, डॉ. मनीष एर्टिगा कार में सवार होकर हांसी में एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

    जैसे ही वे गांव बंदराला बस स्टैंड के पास पहुंचे तो एक नीलगाय सामने से आ रही दूसरी गाड़ी से टकराते हुए उनकी गाड़ी पर गिर गई। इस जबरदस्त हादसे के बाद नील गाय गाड़ी का अगला शीशा तोड़ते हुए अंदर घुस गई। हादसा इतना भयावह था कि नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें- स्पा सेंटर में चला रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा तो भाग गया रूस, 4 महीने बाद दिल्ली एयरपोर्ट से ऐसे पकड़ा

    एक डॉक्टर की मौके पर सिर फटने से हुई मौत

    हादसे के बाद गाड़ी में अंदर बैठे सभी डॉक्टर घायल हो गए। चालक के साथ आगे की सीट पर बैठे डॉ विजयपाल की सिर फटने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि डॉ. मोहित ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को असंध के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी हाउस में रखवा दिया और स्वजन को सूचना दी गई है। थाना प्रभारी राकेश राणा ने बताया कि शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।

    रोहतक में होगा डॉक्टर विजयपाल का संस्कार

    डॉ. विजयपाल मूलरूप से रोहतक से थे। उनकी पत्नी डॉ. सुरेशा डाबला रोहतक पीजीआई में न्यूरोलॉजी विभाग की अध्यक्ष हैं। डॉ. विजयपाल के पास एचओडी फॉरेंसिक विभाग और चिकित्सा अधीक्षक का चार्ज भी था। डॉ. विजय पाल का बेटा चंडीगढ़ स्थित सेक्टर 32 मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहा है, जबकि बेटी खानपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही हैं।

    स्वजन का कहना है कि सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव रोहतक ले लाया जाया जाएगा और वहीं पर संस्कार किया जाएगा। डॉ. विजयपाल 2017 में रोहतक पीजीआई से करनाल आए थे। डॉ. मोहित की पिछले साल ही शादी हुई थी। पीजी कर रहे डॉ गौरव गोहाना के रहने वाले हैं। डॉ अभिषेक को चोटें आई हैं। सहायक प्रो. डॉ संदीप गिरी की हालत ठीक है।

    यह भी पढ़ें-हरबिलास हत्याकांड: शूटरों और पुलिस में तीसरी बार मुठभेड़, एक को लगी गोली दूसरा गिरफ्तार; जानिए क्या था मामला