Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरबिलास हत्याकांड: शूटरों और पुलिस में तीसरी बार मुठभेड़, एक को लगी गोली दूसरा गिरफ्तार; जानिए क्या था मामला

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 11:29 PM (IST)

    हरियाणा के अंबाला में बसपा नेता हरभिलास हत्याकांड के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में यमुनानगर निवासी शिवम के पैर में दो गोलियां लगीं जबकि उसके साथी गगन को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। घायल शिवम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल और दो मैग्जीन भी बरामद किए हैं।

    Hero Image
    हरबिलास हत्याकांड: शूटरों और पुलिस में फिर मुठभेड़।

    जागरण संवाददाता, अंबाला शहर (नारायणगढ़)। बसपा नेता हरबिलास हत्याकांड के 22वें दिन पुलिस और शूटरों के बीच फिर मुठभेड़ हुई। इसमें यमुनानगर निवासी शिवम की टांगों में दो गोलियां लगीं, जबकि यमुनानगर के ही आरोपित गगन को सीआईए और एसटीएफ की टीम ने मौके पर धर दबोचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल शिवम को पहले नारायणगढ़ फिर छावनी नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे शहर नागरिक अस्पताल भेज दिया गया। 24 जनवरी को हुए हरबिलास हत्याकांड में यह तीसरा एनकाउंटर है। पहले एनकाउंटर में मुख्य शूटर सूरज को पुलिस ने ढेर किया था। दूसरे एनकाउंटर में मंगू और राजन को गोली गली थी।

    जानकारी के अनुसार सीआईए-एक और एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि लाहा के जंगलों के पास हरबिलास हत्याकांड में शामिल दो शूटर घूम रहे हैं। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। जिसे देखते ही आरोपितों ने पुलिस पर गोली चला दी।

    बचाव में पुलिस ने गोलियां दागी। इस दौरान आरोपित शिवम के दोनों पैरों में एक-एक गोली लगी। आरोपितों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और दो मैग्जीन भी बरामद किए हैं।

    आरोपित शुभम पर दर्ज हैं कई मामले

    आरोपित शुभम के खिलाफ हत्या के प्रयास, लड़ाई-झगड़े, चोरी इत्यादि के कई मामले यमुनानगर और सहारनपुर में दर्ज हैं। इसी तरह आरोपित गगन का भी आपराधिक रिकॉर्ड है। दोनों आरोपितों में से गगन को पुलिस पर गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जबकि शिवम का उपचार चल रहा है। शाम को घटनास्थल पर सीन ऑफ क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम भी पहुंची।

    क्या था पूरा मामला

    24 जनवरी को आहलुवालिया पार्क के पास बसपा नेता हरबिलास की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। करीब 95 मरले जमीन की रजिस्ट्री के 1.75 करोड़ रुपये के लेनदेन मामले में हरबिलास को बदमाशों ने गोलियां मार दी थी। जबकि पुनीत डांग उर्फ चुन्नू को गोली लगी थी। इस मामले में अभी तक 11 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि एक आरोपित की मौत हो चुकी है।

    आरोपितों ने पुलिस पर हमला किया तो जवाबी कार्रवाई में शिवम को दो गालियां लगी हैं। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि पुलिस पर हमला करने के आरोप में दूसरे शूटर गगन को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित शिवम पर यमुनानगर और सहारनपुर में कई मामले दर्ज हैं। हरबिलास हत्याकांड में दोनों आरोपित शूटर थे। -ललित कुमार, इंस्पेक्टर, नारायणगढ़ थाना।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में BJP मेयर उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी, ऊषा प्रियदर्शी का कटा पत्ता; जानिए किसे कहां से मिला टिकट?