Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पा सेंटर में चला रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा तो भाग गया रूस, 4 महीने बाद दिल्ली एयरपोर्ट से ऐसे पकड़ा

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 02:21 PM (IST)

    हरियाणा के यमुनानगर जिले में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के मामले में फरार चल रहे संचालक विपिन को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। पुलिस को एयरपोर्ट पर उतरने की सूचना मिली थी। विपिन चार महीने से फरार था। आरोपी इस दौरान रूस में था। पुलिस ने नवंबर 2024 में उसका लुकआउट नोटिस जारी किया था।

    Hero Image
    यमुनानगर स्पा सेंटर में वेश्यावृत्ति कराने के मामले में फरार संचालक गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। हरियाणा के यमुनानगर के सेक्टर-17 में 'द नेचुरल स्पा' सेंटर में वेश्यावृत्ति कराने के मामले में फरार संचालक खानपुर माजरा निवासी विपिन को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से डिटेन किया है। आरोपित चार माह से रूस में फरारी काट रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवंबर 2024 में जारी हुआ था लुकआउट नोटिस

    पुलिस ने उसका नवंबर 2024 में लुकआउट नोटिस जारी कराया था। पुलिस को मंगलवार रात को विपिन के एयरपोर्ट पर उतरने की सूचना मिली। जहां सेक्टर-17 थाना प्रभारी रजत और साइबर क्राइम थाना प्रभारी रविकांत की संयुक्त टीम ने आरोपित को काबू किया।

    यह भी पढ़ें- स्पा सेंटर के नाम चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, रूम की हालत देखकर पुलिस भी रह गई दंग; पकड़ी गईं 10 लड़कियां

    22 अक्टूबर को स्पा सेंटर में हुई थी छापेमारी

    22 अक्टूबर 2024 को पुलिस ने द नेचुरल स्पा सेंटर पर छापेमारी की थी। छापेमारी में चार युवतियों, स्पा सेंटर संचालक गनौली निवासी अनूप कुमार व कर्मचारी कैल निवासी अजय कुमार को पकड़ा था। अनूप का पार्टनर विपिन कुमार खिड़की से कूद भाग निकला था।

    पकड़ी युवतियों में से एक ने पुलिस को बताया कि उनका संपर्क स्पा सेंटर संचालक अनूप कुमार से नौकरी के लिए हुआ था। जिसने मसाज का काम करने के लिए 30 हजार रुपये महीना की नौकरी देने की बात कही थी। बाद में दबाव बनाकर वेश्यावृत्ति कराई जाने लगी।

    विपिन की तलाश में की जा रही थी छापेमारी

    आरोपित विपिन की तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही थी। इस दौरान पता लगा कि वह विदेश फरार हो गया था। जिस पर पुलिस ने नवंबर माह में उसका लुकआउट नोटिस जारी कराया था। वह फरारी के दौरान चार माह रूस में रहा।

    सिरसा एनसीबी ने होटलों में की छापामारी

    एनसीबी सिरसा यूनिट की पुलिस टीम ने डबवाली रोड व बरनाला रोड पर टाइगर डाग को साथ लेकर होटलों व ढाबों पर चैकिंग की। इस तलाशी अभियान में शक के दायरे में आने वाले ढाबों की बारीकी से तलाशी ली गई। जानकारी देते हुए हरियाणा एनसीबी के डीएसपी जोगेंद्र सिंह व यूनिट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर किसी को बिना बताए यह अभियान चलाया गया है।

    इस अभियान में स्निफर डाग स्क्वॉयड की टीम को भी साथ लिया गया। पुलिस प्रवक्ता एसआई दिनेश कुमार ने बताया कि नशीले पदार्थ एवं नशा माफियाओं की चेन तोड़ने के लिए हरियाणा एनसीबी सिरसा यूनिट द्वारा यह चैकिंग की गई है। इस अभियान में पुलिस बल द्वारा संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है व उनकी तलाशी ली जा रही है। इसके साथ ही इस अभियान के दौरान आसपास के इलाकों की भी अलग से तलाशी ली गई थी।

    एसआई दिनेश कुमार ने बताया कि नशे के नेक्सस को तोड़ने के लिए इस प्रकार के अभियान आगे भी जारी रहेंगे। नशा तस्करी में संलिप्त किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे रहा है या आपको नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना है, तो नशे से संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल और हरियाणा एनसीबी के टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर सूचना दें।

    यह भी पढ़ें- जींद के स्पा सेंटर में अचानक पहुंच गई पुलिस, मालिक का फोन आया बंद; जानिए फिर क्या हुआ?