Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पा सेंटर के नाम चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, रूम की हालत देखकर पुलिस भी रह गई दंग; पकड़ी गईं 10 लड़कियां

    करनाल के सुपर मॉल में चल रहे दो स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी की है। इन सेंटरों में गलत काम होने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। छापेमारी के दौरान 10 युवतियां और 3 युवक पकड़े गए हैं। पुलिस ने कुछ संदिग्ध सामग्री भी बरामद की है। प्रशासन ने पहले ही भवन मालिकों को चेतावनी दी थी कि वे अपने भवन इन सेंटरों को किराए पर न दें।

    By Pawan sharma Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Mon, 27 Jan 2025 11:10 AM (IST)
    Hero Image
    करनाल के स्पा सेंटर में पुलिस ने छापेमारी की है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, करनाल। हरियाणा के करनाल में स्पा सेंटर में गलत कार्य होने की शिकायतों पर पुलिस ने एक्शन लिया है। सुपर मॉल में दो स्पा सेंटर संचालित है। इन दोनों में गलत कार्य होने की लगातार शिकायतें मिलने के बाद डीएसपी नायब सिंह और एसएचओ श्रीभगवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों सेंटर पर एक साथ छापामारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकड़ी गईं 10 युवतियां

    छापामारी होते ही सुपर मॉल में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मॉल के मुख्य गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी और स्पा सेंटर के अंदर जाकर तलाशी लेने पर दोनों सेंटर से 10 युवतियां व तीन युवक मिले और कुछ संदिग्ध सामग्री भी बरामद हुई।

    यह भी पढ़ें- जींद के स्पा सेंटर में अचानक पहुंच गई पुलिस, मालिक का फोन आया बंद; जानिए फिर क्या हुआ?

    करनाल के स्पा में छापेमारी के दौरान पुलिस।

    प्रशासन ने भवन मालिकों को पहले दी थी चेतावनी

    पुलिस युवक व युवतियों को हिरासत में लेकर सिविल लाइन थाने पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। करीब दो साल पहले शहर में स्पा सेंटर की भरमार होने और इन सेंटर पर आपत्तिजनक कार्य होने की शिकायतें प्रशासन को मिली थी। तब प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए भवन मालिकों को निर्देश दिए थे कि वह अपने भवन इन सेंटर के संचालन के लिए नहीं देंगे।

    यदि कोई भवन संचालक सेंटर चलाने के लिए अपना भवन किराए पर देता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन समय आगे बढ़ने के साथ ही नियम में भी हवा में उड़ गए। करनाल के सुपर मॉल सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में भी स्पा सेंटर पहले की तरह ही संचालित किए जा रहे हैं।

    हिसार के होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा

    बता दें कि इससे पहले हिसार जिले के एक होटल में पुलिस ने छापेमारी की थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। जिसके बाद से पुलिस ने होटल में छापेमारी की और होटल संचालक राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राजकुमार चार थाईलैंड और एक नाइजीरियन महिला की मदद से अपने होटल में सेक्स रैकेट चला रहा था।

    पुलिस जांच में पता चला कि होटल संचालक राजकुमार की दिल्ली में एक महिला से जान पहचान हुई थी। जिसके जरिए चार थाईलैंड और एक नाइजीरियन महिला को अपने होटल लेकर आया और फिर उसने देह व्यापार का धंधा शुरू कर करवा दिया।

    यह भी पढ़ें- 'साहब मसाज करने बुलाते थे, फिर पिस्तौल दिखाकर...', हरियाणा में IPS के बाद अब HCS अधिकारी पर लगे शारीरिक शोषण के आरोप