Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'साहब मसाज करने बुलाते थे, फिर पिस्तौल दिखाकर...', हरियाणा में IPS के बाद अब HCS अधिकारी पर लगे शारीरिक शोषण के आरोप

    हरियाणा (Haryana News) में एक आईपीएस अधिकारी पर महिला पुलिसकर्मियों से यौन शोषण के आरोपों के बीच अब एक एचसीएस अधिकारी पर एक कर्मचारी ने शारीरिक शोषण करने के आरोप लगाए हैं। कर्मचारी ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग पुलिस महानिदेशक और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को शिकायत भेजी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि एचसीएस अधिकारी उसे मसाज करने के लिए बुलाता था और पिस्तौल दिखाकर उसका शारीरिक शोषण करता था।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Thu, 07 Nov 2024 12:26 PM (IST)
    Hero Image
    कर्मचारी ने एचसीएस अधिकारी पर लगाए शारीरिक प्रताड़ना के आरोप। प्रतिकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, हिसार। Haryana News: प्रदेश में एक आईपीएस अधिकारी पर महिला पुलिसकर्मियों से यौन शोषण के प्रसास के आरोपों के बाद अब एक एचसीएस अधिकारी पर कर्मचारी का शारीरिक शोषण करने के आरोप लगे हैं।

    कर्मचारी ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, पुलिस महानिदेशक और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को शिकायत भेजी है।

    मसाज का काम करता था शिकायतकर्ता

    शारीरिक प्रताड़ना की वीडियो भी शिकायत के साथ अटैच की है। शिकायत में कर्मचारी ने बताया है कि 2020 से वह मसाज का काम करता आ रहा है। उसे ठेका प्रथा के तहत नौकरी मिली। वह एचसीएस अधिकारी के संपर्क में आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचसीएस ने उसे मसाज करने के लिए बुलाया। कई दिन ऐसा चलता रहा, लेकिन बाद में अधिकारी ने उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। पिस्तौल दिखाकर उसे धमकाया। पीड़ित ने एचसीएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एचसीएस अधिकारी ने आरोपों को निराधार बताया है। उसके पास कोई पिस्तौल भी नहीं है।

    यह भी पढ़ें- पिता पर सवार हो चुका था हवस का भूत, बेटी की लव मैरिज के बाद भी नहीं छोड़ी करतूत, फिर हुआ ये अंजाम!

    7 महिला पुलिसकर्मियों को पूछताछ के लिए बुलाया

    वहीं, आईपीएस अधिकारी वाले मामले की बात करें तो आईपीएस अधिकारी पर लगे आरोपों के मामले में हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणू भाटिया ने कहा कि सात महिला पुलिसकर्मियों, एक महिला एसएचओ व एक डीएसपी को फरीदाबाद कार्यालय में बुलाया है। उम्मीद हैं कि वे आयोग के समक्ष सच्चाई बताएंगी, जिससे सारी बातें सामने आएंगी।

    रेणु भाटिया ने बताया कि इस मामले को लेकर अभी तक कोई भी खुलकर सामने नहीं आ रहा है। उनके इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर कुछ लोगों के मैसेज आ रहे हैं, जिनमें बताया जा रहा है कि उनके पास आईपीएस अधिकारी के खिलाफ भी काफी तथ्य हैं।

    'महिला आयोग सच्चाई के साथ खड़ा है'

    उक्त आईपीएस अधिकारी से भी आयोग ने बात की थी। उन्होंने आईपीएस अधिकारी से वादा किया है कि यदि उनकी गलती नहीं मिलती है, तो भी आयोग सामने आकर बयान देगा और शिकायतकर्ता के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

    महिला आयोग पूरी तरह सच्चाई के साथ खड़ा है। यदि शिकायत झूठी मिलती है तो शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रेणू भाटिया बुधवार को दादरी के जनता पीजी कालेज में साइबर क्राइम से के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रही थीं।

    यह भी पढ़ें- यौन शोषण के आरोपी IPS अधिकारी पर गिरेगी गाज? आयोग ने की छुट्टी पर भेजने की सिफारिश