Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला, MBBS की छात्रा ने सीनियर पर लगाए आरोप; छानबीन जारी

    By Jagran NewsEdited By: Suprabha Saxena
    Updated: Sat, 29 Mar 2025 10:29 AM (IST)

    कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है। एमबीबीएस सेकेंड इयर की छात्रा ने सीनियर पर रैगिंग करने के आरोप लगाए हैं। कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी मामले की जांच कर रही है। हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इसे रैगिंग का मामला नहीं छात्राओं के विवाद का मामला करार दे रहा है। जूनियर छात्रा ने कॉलेज निदेशक को पूरी शिकायत दी है और एमएलआर भी कटवाई है।

    Hero Image
    हरियाणा के मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्रा की हुई रैगिंग

    जागरण संवाददाता, करनाल। कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में रैगिंग करने के आरोप का मामला सामने आया है। एमबीबीएस सेकेंड इयर की छात्रा ने अपनी सीनियर पर रैगिंग करने के आरोप लगाए हैं।

    इस संबंध में जूनियर छात्रा ने कॉलेज निदेशक को पूरी शिकायत दी है। साथ ही एमएलआर भी कटवाई है। कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी मामले की जांच कर रही है। हालांकि, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इसे रैगिंग का मामला नहीं छात्राओं के विवाद का मामला करार दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूनियर छात्रा ने लगाए मारपीट के आरोप

    एमबीबीएस की सेकेंड इयर की छात्रा ने इस संबंध में कॉलेज के निदेशक को लिखित में शिकायत दी है। शिकायत में छात्रा ने सीनियर इंटर्नशिप कर रही छात्रा पर रैगिंग करने के आरोप लगाए हैं। शिकायत मिलते ही कॉलेज निदेशक ने मामला एंटी रैगिंग कमेटी को सौंप दिया है।

    यह भी पढ़ें-हिसार एयरपोर्ट पर उतरा विमान, ट्रायल सफल; दिया वाटर सैल्यूट, अयोध्या के लिए उड़ेगी पहली फ्लाइट

    कमेटी के सदस्यों ने शुक्रवार को दोनों छात्राओं से पूछताछ की और उनके बयान कलमबद्ध किए। करीब दो घंटे तक चली पूछताछ में दोनों छात्राएं अपने-अपने तर्क दिए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ही छात्राएं पिछले एक साल से एक ही कमरे में रही हैं, लेकिन छात्रा ने अब रैगिंग की शिकायत दी है। जूनियर छात्रा ने मारपीट के भी आरोप लगाए हैं।

    रैगिंग का नहीं था मामला : निदेशक एमके गर्ग

    इस बारे में कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज के निदेशक डॉ. एमके गर्ग का कहना है कि कमेटी की ओर से मामले की जांच की गई है। दोनों ही छात्राओं से पूछताछ भी गई है। मामला रैगिंग का नहीं है। दरअसल, दोनों विद्यार्थी पिछले एक साल से एक ही कमरे में रही हैं। किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया था। मामला निपट गया है।

    वहीं एक दूसरी खबर में देव पालिटेक्निक कालेज धीन में बलिदानी भगत सिंह ग्रुप के संस्थापक चेयरमैन स्वर्गीय राम इकबाल शर्मा की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अगुवाई चेयरमैन डॉ. राजेश भारद्वाज, एमडी डॉ. मृदुला भारद्वाज, निदेशक सत्यम भारद्वाज व प्रिंसिपल डॉ. राजेंद्र जायसवाल ने की।

    शिविर में धीन गांव के सरपंच सतविंद्र सिंह ने शिरकत की। इस दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों व स्थानीय लोगों ने 32 यूनिट रक्तदान किया। मुख्यातिथि व आयोजकों ने रक्त दाताओं को बैज लगाकर उनको सम्मानित किया और कहा कि रक्तदान महादान है। कालेज प्रशासन ने बताया कि इस तरह के सामाजिक कार्य भविष्य में भी जारी रहेंगे। इस अवसर पर पंच राजपाल, रामजीदास,राजकुमार व मनीष कुमार सहित कालेज स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- 'लिव-इन में नहीं हुई...', 'मेरे पति को लड़कों में इंटरेस्ट' पर बोले दीपक हुड्डा के वकील, गरीबी पर भी स्वीटी बूरा को दिया जवाब