हिसार एयरपोर्ट पर उतरा विमान, ट्रायल सफल; दिया वाटर सैल्यूट, अयोध्या के लिए उड़ेगी पहली फ्लाइट
महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट पर एलायंस एयरलाइंस का पहला सफल ट्रायल हुआ। 72 सीटर एटीआर-72600 विमान उतारा गया। 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार पहुंचेंगे और एयरपोर्ट से उत्तर प्रदेश के अयोध्या सहित पांच राज्यों के लिए विमान को रवाना करेंगे। इसी के साथ शंख के आकार के नए टर्मिनल का शिलान्यास भी कर सकते हैं। अयोध्या के लिए पहला विमान रवाना होगा।

जागरण संवाददाता, हिसार। महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट पर एलायंस एयरलाइंस का पहला सफल ट्रायल शुक्रवार को हुआ। 72 सीटर एटीआर-72600 विमान उतारा गया। विमान उतरने पर वाटर सैल्यूट दिया गया। विमान लेकर कैप्टन कृष्ण मोदी और मोहित शुक्ल पहुंचे।
उनकी तरफ से विमान की लैंडिंग को बेहद सुगम बताया गया है। विमान के ट्रायल के बाद विधानसभा सदन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सफल ट्रायल की जानकारी दी। दूसरी तरफ 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिसार पहुंचेंगे। वह एयरपोर्ट से उत्तर प्रदेश के अयोध्या सहित पांच राज्यों के विमान को रवाना करेंगे।
इसके साथ शंख के आकार के नए टर्मिनल का शिलान्यास भी कर सकते हैं। एयरपोर्ट प्रांगण में ही जनसभा भी आयोजित की जाएगी। जनसभा को लेकर मैदान को साफ करने का काम शनिवार से शुरू हो जाएगा।
हिसार एयरपोर्ट का 7,200 एकड़ में निर्माण किया जा रहा है। इसमें 2,988 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र डेवलप किया जाएगा। सरकार की तरफ से हिसार एयरपोर्ट से पांच राज्यों के लिए उड़ान शुरू करनी है। उसी को लेकर 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिसार आ रहे हैं।
उड़ान से पहले एलायंस एयरलाइंस ने अपना पहला ट्रायल करते हुए 72 सीटर विमान को उतारा। विमान कुछ देर रूकने के बाद वापस चला गया।
ट्रायल के बाद विमान उड़ाने का रास्ता साफ
महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट पर दोपहर करीब एक बजे ट्रायल का एटीआर-72600 विमान उतारा गया। यह विमान कंपनी का है जिसकी तरफ से उड़ान शुरू की जानी है। विमान के उतरने पर हिसार एयरपोर्ट पर वाटर सैल्यूट दिया गया।
यह तब दिया जाता है जब कोई विमान पहली बार हवाई पट्टी पर उतरता है। ट्रायल पूरा होने के बाद अब विमान उड़ाने का रास्ता साफ हो गया है।
कैप्टन बोले- अब नियमित उड़ान का हो सकेगा संचालन
महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर एलायंस एयर के यात्री विमान को लेकर कैप्टन कृष्ण मोदी और मोहित शुक्ला पहुंचे। उन्होंने बताया कि एलायंस एयर के जिस विमान से ट्रायल लैडिंग करवाई गई है, वह 72 सीटर एटीआर-72600 विमान है।
इस ट्रायल लैंडिंग के उपरांत हिसार से अयोध्या व अन्य स्थलों के लिए नियमित यात्री विमानों का संचालन किया जा सकेगा।
अयोध्या के लिए उड़ेगा पहला विमान
हिसार एयरपोर्ट पर पहला जहाज अयोध्या के लिए उड़ेगा। इसमें 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रवाना करेंगे। विमान के उड़ान भरने के साथ चंडीगढ़, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी।
एलायंस एयरलाइंस का सफल ट्रायल संपन्न : नायब सैनी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा सदन में विमान के सफल उड़ान की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट का सफल ट्रायल हो गया और अब 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा आएंगे। हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विमान सेवाओं की शुरुआत करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिसार आएंगे। उनके आगमन की तैयारियां तेज कर दी गई है। हिसार एयरपोर्ट प्रांगण में जनसभा की तैयारियां शुरू कर दी गई है। - डॉ. कमल गुप्ता, पूर्व मंत्री, हरियाणा सरकार
यह भी पढ़ें- 14 अप्रैल को हरियाणा आएंगे PM मोदी, हिसार एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; अयोध्या समेत 5 शहरों के लिए उड़ान भरेगा विमान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।