Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लिव-इन में नहीं हुई...', 'मेरे पति को लड़कों में इंटरेस्ट' पर बोले दीपक हुड्डा के वकील, गरीबी पर भी स्वीटी बूरा को दिया जवाब

    स्वीटी बुरा और उनके पति दीपक हुड्डा के बीच चल रहे विवाद में नया मोड़ आया है। स्वीटी बुरा के पति दीपक पर लगाए आरोपों का जवाब दीपक के वकील सागर पंघाल ने दिया है। इस मामले में स्वीटी बुरा ने पति दीपक पर गंभीर आरोप लगाए थे। जवाब में सागर पंघाल ने कहा कि स्वीटी बुरा व दीपक हुड्डा वर्ष 2015 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

    By Subhash Chander Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 28 Mar 2025 11:48 PM (IST)
    Hero Image
    दीपक हुड्डा और स्वीटी बूरा के बीच बढ़ता जा रहा विवाद। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हिसार। अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा व उनके पति कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा के बीच चल रहे विवाद में नया मोड़ आया है। स्वीटी बूरा के पति दीपक पर लगाए आरोपों का जवाब दीपक के वकील सागर पंघाल ने दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में स्वीटी बूरा ने पति दीपक पर गंभीर आरोप लगाए थे। जवाब में सागर पंघाल ने कहा कि स्वीटी बूरा व दीपक हुड्डा वर्ष 2015 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे थे लेकिन स्वीटी ने उस समय यह बात क्यों नहीं कही, जबकि आज ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं।

    उन्होंने बताया कि स्वीटी से विवाद के बीच व लग रहे आरोपों को लेकर दीपक तनाव में था। उसने अपने दोस्तों को भी कहा था उसे भी अतुल सुभाष के केस की तरह आत्महत्या करने के ख्याल आ रहे हैं, लेकिन दोस्तों ने उन्हें काफी समझाया।

    दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ करवाया है केस

    बॉक्सर स्वीटी बूरा व उनके पति ने एक-दूसरे पर केस दर्ज करवा रखा है। स्वीटी बूरा ने अपने पति दीपक हुड्डा पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया है।

    वहीं, दीपक हुड्डा ने भी रोहतक में प्रॉपर्टी हड़पने का मामला दर्ज कराया है। हाल ही में स्वीटी बूरा पर महिला थाना में दीपक से मारपीट को लेकर भी एक केस दर्ज किया गया था।

    थाना में मारपीट की वीडियो भी वायरल हुई थी। इसमें स्वीटी बूरा अपने पति से हाथापाई करती दिखाई दी थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्वीटी बूरा ने दीपक पर गंभीर आरोप लगाए थे।

    'दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे दीपक'

    अधिवक्ता सागर पंघाल ने स्वीटी बूरा के पति दीपक हुड्डा पर गरीबी को लेकर किए गए कमेंट कि तसले में नहाकर बड़ा हुआ है, का जवाब देते कहा कि वर्ष 2014 में प्रो कबड्डी लीग में दीपक की दूसरी सबसे ऊंची बोली लगी थी।

    उसे तेलगु टाइटंस ने 12.6 लाख रुपये में खरीदा था। जबकि एक नंबर पर रहने वाले खिलाड़ी को 12.80 लाख रुपये मिले थे। दीपक हुड्डा अपनी मेहनत के बल पर आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

    'दीपक ने मनाने की पूरी कोशिश की'

    अधिवक्ता सागर पंघाल ने बताया कि जब स्वीटी बूरा अपने पति दीपक हुड्डा को छोड़कर हिसार में आकर रहने लगी थी, तब दीपक उसे वेलेंटाइन-डे पर गिफ्ट देने गया था, उस समय वह आपसी कड़वाहट को दूर करना चाहता था। लेकिन दीपक के काफी मनाने पर स्वीटी बूरा नहीं मानी थी।

    उन्होंने बताया कि इसके बाद बढ़ते आपसी झगड़े के कारण दीपक डिप्रेशन में चला गया था। दीपक अपने दोस्तों से कहता था कि कहीं उसके साथ अतुल सुभाष केस वाला काम न हो जाए।

    यह भी पढ़ें- बॉक्सर स्वीटी बूरा पैनिक अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती, पति दीपक हुड्डा के साथ बढ़ता जा रहा विवाद