बॉक्सर स्वीटी बूरा पैनिक अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती, पति दीपक हुड्डा के साथ बढ़ता जा रहा विवाद
अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा को बुधवार सुबह पैनिक अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी साझा की है। स्वीटी बूरा और उनके पति कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा के बीच कई दिनों से विवाद बढ़ता जा रहा है। दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, हिसार। अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा (Sweety Boora) और उनके पति कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के बीच तकरार जारी है। बुधवार सुबह बॉक्सर स्वीटी बूरा को पैनिक अटैक आने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। स्वीटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी साझा की है।
इसके साथ ही उसने किसी मीडिया से भी बातचीत करने से इनकार कर दिया है। इससे पहले भी स्वीटी बूरा को पैनिक अटैक आने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा के बीच विवाद जारी
गौरतलब है कि स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा (kabaddi Player Deepak Hooda) के बीच कई दिनों से विवाद बढ़ता जा रहा है। दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। दोनों की तरफ से हिसार और रोहतक में केस दर्ज करवाया जा चुका हैं।
मामला उस समय ज्यादा बढ़ गया जब पुलिस ने 15 मार्च को दोनों पक्षों को महिला थाना में बुलाया। उस दौरान दीपक हुड्डा ने स्वीटी बूरा (Boxer Player Sweety Boora), उनके पिता और मामा पर मारपीट करने का केस दर्ज करवाया था। उसके बाद सदर थाना पुलिस ने तीनों को जांच में शामिल किया था। बाद में तीनों ने जमानत ले ली।
स्वीटी ने दीपक हुड्डा पर लगाए गंभीर आरोप
बीते रविवार को स्वीटी बूरा ने मीडिया के सामने पेश होकर अपने पति दीपक हुड्डा पर गंभीर आरोप जड़े थे। स्वीटी ने बताया था कि वह उसके साथ मारपीट करता था। इसके अलावा रोहतक में जो प्लाट है उसमें आधा हिस्सा मेरा है और दहेज में जो गाड़ी दी थी वह मेरे पिता के नाम है।
सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो आई। जिसमें स्वीटी बूरा अपने पति दीपक हुड्डा का गला पकड़ते नजर आ रही थी। मंगलवार को स्वीटी बूरा ने इंटरनेट पर आकर कहा कि जो वीडियो जारी की है वह पूरी नहीं है। पहले और बाद का हिस्सा उसमें दिखाया ही नहीं गया। न यह दिखाया गया जब पैनिक अटैक आया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।