Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे पति को लड़कों में इंटरेस्ट है...' स्वीटी बूरा ने दीपक हुड्डा पर लगाए गंभीर आरोप, मारपीट वाले Video पर भी दी सफाई

    By Jagran NewsEdited By: Nitish Kumar Kushwaha
    Updated: Wed, 26 Mar 2025 09:28 AM (IST)

    अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बुरा (Saweety Boora) और कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के बीच विवाद थम नहीं रहा है। स्वीटी ने नया वीडियो जारी कर पुलिस पर वीडियो तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनके पास कई सबूत हैं जिन्हें वह अदालत में पेश करेंगी। स्वीटी ने दीपक पर समलैंगिकता समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

    Hero Image
    स्वीटी बूरा ने अपने पति दीपक हुड्डा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम

    जागरण संवाददाता, हिसार। अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा (Saweety Boora) और उनके पति कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के बीच चल रहा विवाद थम नहीं रहा है।

    सोमवार को महिला थाना के अंदर का वीडियो वायरल होने के बाद स्वीटी बूरा (Saweety Boora Video) ने नया वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला है।

    मेरे पास कई सबूत हैं: स्वीटी बूरा

    स्वीटी ने अपने पति दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) पर समलैंगिकता समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पास कई ऐसे सबूत हैं, जिन्हें मैं अदालत में पेश करूंगी। इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव आकर स्वीटी बूरा (Saweety Boora News) ने आरोप लगाया कि महिला थाना के अंदर का जो वीडियो जारी हुआ है, उसे पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने तोड़- मरोड़कर पेश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- 'उसके घर में शौचालय तक नहीं था, तसले में नहाता था', बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पति दीपक हुड्डा पर किया पलटवार

    उसमें बस यही दिखाया जा रहा है कि मैं दीपक से फोन मांग रही हूं। वीडियो में पहले का और बाद का हिस्सा नहीं दिखाया गया जिसमें दीपक मुझे उकसा रहा है।

    'मेरे चरित्र पर उंगली उठाई'

    स्वीटी बूरा (Saweety Boora) ने इंटरनेट पर जारी वीडियो में बताया कि 15 मार्च को महिला पुलिस थाने में बुलाया गया था। वहां दीपक भी आया था। वह मेरे चरित्र पर अंगुली उठा रहा था। दीपक ने कहा कि मेरे मोबाइल में वीडियो है। वह वीडियो देखने के लिए मैं फोन ले रही थी। उसके साथ कोई मारपीट नहीं की।

    उसके बाद मुझे पैनिक अटैक आया। वह वीडियो पुलिस ने जारी नहीं किया। स्वीटी बूरा (Saweety Boora) ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह वीडियो पुलिस द्वारा जारी नहीं किया गया और न ही वह वीडियो जारी किया गया है, जिसमें वह मुझे गंदी गालियां दे रहा है। पुलिस प्रशासन दीपक से मिला है। 

    पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने क्या कहा?

    वहीं, इस मामले में हिसार (Hisar News) के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि पुलिस की तरफ से कोई वीडियो वायरल नहीं किया गया है। सीसीटीवी की जो फुटेज है वह केस में लगी है। बॉक्सर स्वीटी बूरा को कोई शिकायत है तो वह आकर मिल सकती हैं। उनकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।

    वीडियो में स्वीटी बूरा कहती हैं,

    मैं आज इतना गंदा नहीं बोलना चाहती थी, वो लड़कों में इंटरेस्टेड है। मैंने उसकी सारी वीडियोज बगैरा देखी है। जब मेरी शादी हुई तो मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई थी। जब मैंने उसको लड़कों के साथ देखा। मैं सारी चीजें कोर्ट में प्रूफ करूंगी। मैं नहीं चाहती थी कि इतने गंदा जाऊं, लेकिन वो इंसान बाज नहीं आ रहा है। मेरे पास वीडियो हैं, सारी चीजें हैं। वो वीडियोज भी मैं पेश करूंगी और मैं सारे सबूत पेश करूंगी कि उसने मुझे कैसे और क्या-क्या करने को मजबूर किया। मैं नहीं चाहती थी। मैं सिंपल तरीके से तलाक लेना चाहती थी। लेकिन उस इंसान ने मुझे इतना मजबूर कर दिया है कि जिसके बारे में मैं अपने मां-बाप को बोलने से डरती थी। वैसी चीजें आज मुझे सोशल मीडिया पर बोलनी पड़ रही है।

    यह भी पढ़ें- तैश में कुर्सी से उठीं और दबा दिया पति का गला, बॉक्सर स्वीटी बूरा का दीपक हुड्डा से मारपीट का VIDEO वायरल