Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnal Crime: 80 लोगों के साथ ठगी करने वाली चार महिला समेत सात आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ के बाद भेजा जेल

    By Kapil Kumar Edited By: Deepak Saxena
    Updated: Sun, 28 Jan 2024 10:20 PM (IST)

    करनाल में साइबर थाना पुलिस ने 80 लोगों के साथ ठगी करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के रहने वाले हैं। इन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने सभी आरोपी से पूछताछ के बाद जेल में भेज दिया है।

    Hero Image
    80 लोगों के साथ ठगी करने वाली चार महिला समेत सात आरोपी गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, करनाल। जिले की साइबर थाना पुलिस ने ठगी के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया। जिनमें चार महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। आरोपित उत्तर प्रदेश और दिल्ली के रहने वाले हैं। सभी ने देश के अलग-अलग हिस्सों के करीब 80 लोगों से ठगी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    80 लोगों से आरोपियों ने की ठगी

    पुलिस ने करनाल निवासी रिटायर्ड सिविल सर्जन से ठगी के मामले में आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सभी को जेल भेज दिया गया है। साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव मिगलानी वजीर चंद कालोनी निवासी रिटायर्ड सिविल सर्जन कृष्ण कुमार ने शिकायत देकर बताया था कि उनकी जीआईएस स्कीम की रकम खाते में भेजने के नाम पर उनके साथ ठगी की गई। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद संबंधित अकाउंट नंबर के आधार पर आरोपितों की तलाश शुरू की।

    ये भी पढ़ें: भारतीय हॉकी खिलाड़ी नवजोत कौर इस दिन लेंगी सात फेरे, एशियन गेम्स से लेकर ओलंपिक में बिखेर चुकीं प्रतिभा का जलवा

    पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को भेजा जेल

    इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हाजीपुर निवासी शशिभूषण तिवारी और अलीगढ़ के छोटी उकावली निवासी प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपितों से पूछताछ के बाद उनके सहयोगी दिल्ली के कल्याणपुरी निवासी मीनाक्षी, स्वाती, प्रिया, ज्योति और तरुण को गिरफ्तार किया गया। सभी ने देशभर के अलग-अलग राज्यों के करीब 80 लोगों ने ठगी करने की बात स्वीकार की है। सभी को जेल भेज दिया गया है।

    ये भी पढ़ें: Rohtak News: 'आम आदमी पार्टी को हरियाणा में कोई पूछता नहीं', केजरीवाल पर जमकर बरसे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी