Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय हॉकी खिलाड़ी नवजोत कौर इस दिन लेंगी सात फेरे, एशियन गेम्स से लेकर ओलंपिक में बिखेर चुकीं प्रतिभा का जलवा

    By Vinish God Edited By: Deepak Saxena
    Updated: Sun, 28 Jan 2024 09:04 PM (IST)

    ओलंपिक गेम्स में भारतीय महिला हॉकी टीम की धुरंधर खिलाड़ी नवजोत कौर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। वो दो फरवरी को कनाडा के गैरी नागपाल के साथ सात फेरे लेंगी। बीती 15 जनवरी को नवजोत कौर की सगाई हुई थी। नवजोत कौर की शादी में हॉकी से जुड़ी अनेकों हस्तियां शामिल होने वाली हैं। ये शादी इम्पीरियर पैलेस में होगी।

    Hero Image
    भारतीय हॉकी खिलाड़ी नवजोत कौर इस दिन लेंगी सात फेरे।

    जतिंद्र सिंह चुघ, शाहाबाद। दो बार ओलंपिक खेल चुकी भारतीय महिला हॉकी टीम की धुरंधर खिलाड़ी नवजोत कौर दो फरवरी को कनाडा के गैरी नागपाल के साथ फेरे लेंगी। 15 जनवरी को नवजोत कौर की सगाई कनाडा निवासी गैरी नागपाल के साथ हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि गैरी नागपाल अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी भूपिंद्र कौर और रणबीर सिंह के बेटे हैं। भूपिंद्र कौर शाहाबाद के निवासी हैं और भीम अवार्ड प्राप्त कर चुकी हैं। नवजोत की शादी को लेकर पिता सतनाम सिंह, माता मनजीत कौर, भाई बलकरण सिंह और बहन सिमरनजीत कौर उत्साहित है। नवजोत की शादी में हॉकी से जुड़ी अनेकों हस्तियां शामिल होने वाली हैं।

    एशियन गेम्स में मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

    नवजोत कौर ने भारतीय महिला हॉकी टीम की ओर से खेलते हुए साल 2016 और 2021 में ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। 2021 के ओलंपिक में भारतीय टीम चौथे नंबर पर रही थीं। इसके अलावा नवजोत ने तीन सीनियर वर्ल्ड कप, एक जूनियर वर्ल्ड कप और दो बार एशियन गेमों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 2018 की एशियन गेम्स में सिल्वर और 2014 की एशियन गेम्स में कांस्य पदक देश की झोली में डाला था।

    ये भी पढ़ें: Haryana: कांग्रेस ने शुरू की लोकसभा उम्मीदवारों की चयन की प्रक्रिया, इच्छुक उम्मीदवार इस लास्ट डेट तक कर सकते हैं आवेदन

    हॉकी टीम में मिड फिल्डर खिलाड़ी हैं नवजोत कौर

    नवजोत कौर टीम की मिड फिल्डर खिलाड़ी रहीं हैं और अब तक 209 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं। नवजोत कौर 2011 में इंडिया टीम में शामिल हुई थीं और 14 वर्ष तक देश को अपनी सेवाएं दे रही हैं। हरियाणा का सर्वश्रेष्ठ भीम अवार्ड प्राप्त कर चुकी नवजोत कौर की हाकी का सफर शाहाबाद के एसजीएनपी स्कूल से कोच बलदेव सिंह के सानिध्य में शुरू हुआ था। वर्तमान में नवजोत कौर आरसीएफ कपूरथला में ओएसडी-ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के पद पर तैनात हैं। नवजोत कौर ने कहा कि अपनी शादी को लेकर वह बेहद खुश हैं और हॉकी से जुड़े सितारे उनकी शादी में पहुंचेंगे।

    ये भी पढ़ें: Haryana: 'इंडी' गठबंधन की बन गई भिंडी, अब जो मर्जी तल के..., Nitish कुमार के NDA में वापसी पर बोले हरियाणा गृहमंत्री अनिल विज