Rohtak News: 'आम आदमी पार्टी को हरियाणा में कोई पूछता नहीं', केजरीवाल पर जमकर बरसे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी
पुराने आईटीआई में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी ने आप पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को हरियाणा में कोई पूछता नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल जब रोहतक आए तो लोगों ने विरोध किया था। एसवाईएल पर वे दोहरी राजनीति कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक बार फिर कमल खिलेगा।

जागरण संवाददाता, रोहतक। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नायब सैनी ने इंडी गठबंधन को बेमेल गठबंधन बताया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही यह गठबंधन बिखर जाएगा। साथ ही आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना भी साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को हरियाणा में कोई नहीं पूछता है।
प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी रविवार को पुराने आईटीआई में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। प्रदेशाध्यक्ष सैनी ने कहा कि केजरीवाल जब रोहतक आए तो लोगों ने विरोध किया था। एसवाईएल पर वे दोहरी राजनीति कर रहे हैं। केजरीवाल सरकार का चरित्र और चेहरा सभी के सामने हैं कि कैसे भ्रष्टाचार के मामले में आम आदमी पार्टी के मंत्री और सांसद जेल में हैं।
.jpg)
आयुष्मान और चिरायु योजना ने गरीबों का किया चिंता मुक्त
नायब सैनी ने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार ने अनेक योजनाएं लागू की हैं जिनसे गरीबों को लाभ मिल रहा है। गरीब परिवार मोदी-मनोहर सरकार की योजनाओं के जरिए समाज की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान और चिरायु योजना ने गरीबों को बीमारी के समय खर्चे की चिंता से मुक्त किया है। अब गरीब व्यक्ति पांच लाख रुपये तक का इलाज फ्री में करा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार में बिना पर्ची और खर्ची के एक लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। मोदी-मनोहर सरकार का लक्ष्य हर वर्ग को समृद्ध और मजबूत करना है। कांग्रेस सरकार में फसल खराब होने पर ठीक से मुआवजा नहीं दिया जाता था, जबकि मनोहर सरकार ने किसानों का उचित मुआवजा दिया और अनेकों ऐसी योजनाएं बनाई जिससे किसान समृद्ध हो रहे हैं।
जनता को मोदी की गारंटी पर विश्वास: नायब सैनी
नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा से देश को राममय किया है। आने वाली पीढ़ी भगवान राम के आदर्श पर चलते हुए विकसित भारत में सहयोगी बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। देश और प्रदेश की जनता को मोदी की गारंटी पर विश्वास है। लोकसभा चुनाव में जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के दम पर हरियाणा की दस की दस लोकसभा सीटों पर कमल खिलेगा और तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार बननी तय है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी प्रचंड बहुमत से जीतकर तीसरी बार मनोहर सरकार बनेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।