Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करनाल के स्पा सेंटर में पुलिस के आते ही मचा हड़कंप, नाबालिग से करवाना चाहते थे गलत काम; छापामारी के बाद सब दंग

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 09:59 AM (IST)

    करनाल (Karnal Spa Center) के एक स्पा सेंटर (Spa Center Raid) पर छापेमारी में नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उमेश कुमार चानना को सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर में देह व्यापार हो रहा है जिसके बाद उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की और इस दौरान एक नाबालिग बच्ची को को रेस्क्यू किया गया।

    Hero Image
    करनाल के स्पा सेंटर में पुलिस ने छापेमारी कर नाबालिग को मुक्त कराया है। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, करनाल। Spa Center Raid: बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उमेश कुमार चानना को एक बच्ची की काउंसलिंग करते हुए सूचना मिली की करनाल (Karnal News) में स्पा सेंटर (Spa Center) में देह व्यापार का अड्डा चलाया जा रहा है और उसमें नाबालिग बच्चियों को भी लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पा सेंटर में काम कर रही थी नाबालिक बच्ची

    उन्होंने तुरंत पुलिस अधीक्षक करनाल से बातचीत की। पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी राजीव कुमार की ड्यूटी लगाई। उन्होंने तुरंत ही सिटी एसएचओ पुनीत कुमार एवं डब्लूपीएस सतविंदर कौर को टीम सहित रेस्क्यू टीम की मदद करने के निर्देश दिए।

    यह भी पढ़ें- स्पा सेंटर में रंगरेलियां मना रहे थे युवक-युवतियां, पुलिस पहुंची तो मच गई भगदड़; चार लड़कियां पकड़ी गई

    बता दें कि उमेश कुमार चानना, पुलिस टीम व सामाजिक संस्था की टीम से गरिमा व रेणु ने स्पा सेंटर (Spa Center Raid) पर रेड की। इस दौरान एक नाबालिग बच्ची वहां काम करते हुए मिली। बाल कल्याण समिति ने पुलिस को बच्ची का मेडिकल करवा कर स्पा सेंटर की संचालिका के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

    देह व्यापार के लिए मजबूर करने का लगाया आरोप

    बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि जब उन्होंने स्पा सेंटर में रेड (Spa Center Raid) की तो बच्ची की उम्र 17 वर्ष बताई गई लेकिन बच्ची देखने से उम्र में इससे भी छोटी लग रही थी। बच्ची ने बताया कि उसकी शादी हो रखी है, जिसके आधार पर चाइल्ड मैरिज व ट्रैफिकिंग का मामला बनता है।

    बता दें कि जब स्पा सेंटर से रेस्क्यू की गई बच्ची की काउंसलिंग की गई तो उसने बताया कि उससे देह व्यापार के लिए भी मजबूर किया जाता है। उसने आरोप लगाया कि देह व्यापार को रानी उर्फ नुसरत संभालती थी। उन्होंने इस संबंध में पुलिस को तत्काल मामला दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

    बच्ची को अभी सीडब्लूसी के आदेशानुसार बाल संरक्षण संस्थान में रखा गया है, जहां रेस्क्यू की गई बच्ची को लगातार काउंसलिंग की जा रही है। ताकि बच्ची के माता पिता का पता लगाया जा सके और बच्ची को बेहतर देखरेख मिल सके। इस दौरान मीना कंबोज, निरुपमा सदर, शोभना चौधरी, चंद्र प्रकाश मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- नोएडा के स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश, कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती