करनाल के स्पा सेंटर में पुलिस के आते ही मचा हड़कंप, नाबालिग से करवाना चाहते थे गलत काम; छापामारी के बाद सब दंग
करनाल (Karnal Spa Center) के एक स्पा सेंटर (Spa Center Raid) पर छापेमारी में नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उमेश कुमार चानना को सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर में देह व्यापार हो रहा है जिसके बाद उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की और इस दौरान एक नाबालिग बच्ची को को रेस्क्यू किया गया।

जागरण संवाददाता, करनाल। Spa Center Raid: बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उमेश कुमार चानना को एक बच्ची की काउंसलिंग करते हुए सूचना मिली की करनाल (Karnal News) में स्पा सेंटर (Spa Center) में देह व्यापार का अड्डा चलाया जा रहा है और उसमें नाबालिग बच्चियों को भी लगाया गया है।
स्पा सेंटर में काम कर रही थी नाबालिक बच्ची
उन्होंने तुरंत पुलिस अधीक्षक करनाल से बातचीत की। पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी राजीव कुमार की ड्यूटी लगाई। उन्होंने तुरंत ही सिटी एसएचओ पुनीत कुमार एवं डब्लूपीएस सतविंदर कौर को टीम सहित रेस्क्यू टीम की मदद करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- स्पा सेंटर में रंगरेलियां मना रहे थे युवक-युवतियां, पुलिस पहुंची तो मच गई भगदड़; चार लड़कियां पकड़ी गई
बता दें कि उमेश कुमार चानना, पुलिस टीम व सामाजिक संस्था की टीम से गरिमा व रेणु ने स्पा सेंटर (Spa Center Raid) पर रेड की। इस दौरान एक नाबालिग बच्ची वहां काम करते हुए मिली। बाल कल्याण समिति ने पुलिस को बच्ची का मेडिकल करवा कर स्पा सेंटर की संचालिका के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
देह व्यापार के लिए मजबूर करने का लगाया आरोप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।