Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पा सेंटर में रंगरेलियां मना रहे थे युवक-युवतियां, पुलिस पहुंची तो मच गई भगदड़; चार लड़कियां पकड़ी गई

    कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली स्थित शॉप्रिक्स मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से संचालिका और दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। चार युवतियों को रेस्क्यू कर स्वजन को सौंप दिया है। मामले में स्पा सेंटर की संचालिका और दो ग्राहक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

    By prabhat pandey Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 14 Jan 2025 12:01 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस ने चार युवतियों को रेस्क्यू किया। फाइल सौ. जागरण

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली स्थित शॉप्रिक्स मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।

    पुलिस ने मौके से संचालिका और दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। चार युवतियों को रेस्क्यू कर स्वजन को सौंप दिया है। मौके से एक रजिस्टर, मोबाइल, आपत्तिजनक सहित अन्य सामान बराबर मत किया है।

    आपत्तिजनक हालत में मिले महिला-पुरुष

    सोमवार रात को कौशांबी थाना पुलिस को सूचना मिली कि वैशाली सेक्टर- 4 स्थित शॉप्रिक्स मॉल के प्रथम तल पर ग्रीन वैली स्पा सेंटर की आड़ में दे व्यापार का धंधा चल रहा है। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें-

    दो ग्राहक भी पकड़े गए

    महिला पुलिस के साथ उन्होंने स्पा सेंटर में छापा मारा। जहां आपत्तिजनक हालत में महिला पुरुष मिले। पुलिस ने दिल्ली गाजीपुर की संचालिका और दो ग्राहकों को पकड़ लिया। मौके पर चार युवतियां भी मौजूद थी।

    नौकरी के नाम पर जबरन कराया जा रहा था देह व्यापार

    पूछताछ में युवतियों ने बताया कि नौकरी के नाम पर उन्हें यहां लेकर जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। लोक लाज के डर से उन्होंने कहीं शिकायत नहीं की। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि उनकी ओर से स्पा सेंटर की संचालिका और दो ग्राहक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। चार युवतियों को रेस्क्यू किया गया है।

    हाल में हुई कार्रवाई

    • 9 नवंबर को विजयनगर के दो होटल में देह व्यापार का पर्दाफाश। संचालक, प्रबंधक समेत 6 गिरफ्तार।
    • 8 नवंबर को तुलसी निकेतन पुलिस चौकी के पीछे गली के दो फ्लैटों में देह व्यापार का पर्दाफाश। संचालिका समेत 2 गिरफ्तार।
    • 2 नवंबर को शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो में सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर के बेटे के फ्लैट में देह व्यापार का पर्दाफाश। संचालिका समेत 3 गिरफ्तार
    • 26 सितंबर 2024 को कोतवाली क्षेत्र के बजरिया के पांच होटलों में हो रहा था देह व्यापार। 8 जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे।
    • 27 अगस्त को साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर में एजी पीजी हॉस्टल में चल रहा था देह व्यापार। संचालिका समेत 4 गिरफ्तार
    • 5 अगस्त को शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के डीएलएफ कालोनी स्थित फ्लैट में देह व्यापार का पर्दाफाश संचालिका समेत 5 गिरफ्तार