Ghaziabad: इंदिरापुरम के होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने छापा मार तीन लड़कियों को छुड़ाया, चार आरोपी गिरफ्तार
Ghaziabad Deh Vyapar इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के शक्ति खंड चार स्थित होटल कबी इन में पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफाश कर चार युवकों को गिरफ्तार किया है। मौके से मिली तीन युवतियों को मुक्त कराया गया है। होटल संचालक छत के रास्ते फरार हो गया। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम की ओर से मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के शक्ति खंड चार स्थित होटल कबी इन में पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफाश कर चार युवकों को गिरफ्तार किया है। मौके से मिली तीन युवतियों को मुक्त कराया गया है। होटल संचालक छत के रास्ते फरार हो गया। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम की ओर से मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
शनिवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि शक्ति खंड चार स्थित होटल कबी इन में महिलाओं से देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह पुलिस बज के साथ मौके पर पहुंचे।
छत से फरार हुआ संचालक
पुलिस ने मौके से देह व्यापार कराने में शामिल चार लोगों को दबोच लिया। होटल संचालक आनंद कुमार छत के रास्ते फरार हो गया। पुलिस ने होटल से तीन महिलाओं को देह व्यापार से मुक्त कराया।
दिल्ली और नोएडा के रहने वाले आरोपी
पकड़े गए आरोपी न्यू अशोक नगर दिल्ली का लक्ष्य, गौतमबुद्ध नगर का अविनाश, ज्वाला नगर शाहदरा दिल्ली का राहुल कुमार, और विजय नगर का गौरव यादव हैं। पुलिस को मौके से दो रजिस्टर और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं।
होटल में नौकरी का लालच देकर लाया था संचालक
पुलिस पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि संचालक ज्यादा कमाई के लालच में महिलाओं से देह व्यापार कराकर ग्राहकों से रुपये लेता था। होटल में नौकरी के लालच में यहां लाया था। उनके आपत्तिजनक फोटो बनाकर प्रसारित करने की धमकी देकर प्रतिदिन देह व्यापार कराया जा रहा था। इसके लिए ग्राहकों से अधिक रुपये लिए जाते थे। पुलिस ने महिलाओं को गवाह बनाया है। उन्हें स्वजन को सौंप दिया है।
होटल में देहव्यापार होने की सूचना मिली थी। छापा मारकर चार लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। तीन महिलाओं को मुक्त कराया गया है। संचालक समेत अन्य चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। -स्वतंत्र कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, इंदिरापुरम।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।