Haryana News: 'जनता मेरा परिवार, उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो', CM खट्टर ने अफसरों को दिया अल्टीमेटम
Haryana News मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल प्रवास में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं सुनी। इस दौरान सीएम खट्ट्रर ने अफसरों की क्लास भी लगाई। उन्होंने साफ कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायतें सुनने के दौरान सीएम अफसरों की गलती मिलने पर भड़कते भी दिखे।

करनाल, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल प्रवास में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत करीब साढ़े छह सौ शिकायतें सुनीं। इनमें मुख्यत: कानून व्यवस्था, नगर निगम, पंचायत एवं विकास, परिवार पहचान पत्र, खेल व बिजली सहित विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें सामने आईं।
सीएम खट्टर ने शिकायतों का संज्ञान लेते हुए हीलाहवाली बरतने वाले अधिकारियों को लताड़ लगाई और त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। शिकायतें सुनने के दौरान सीएम अफसरों की गलती मिलने पर भड़कते भी दिखे।
सीएम ने अफसरों को दो टूक में कहा कि जनता उनका परिवार है और जनसमस्याओं का समाधान ही उनका ध्येय है। अधिकारियों को लापरवाही नहीं बरतने देंगे। ज्यादातर समस्याओं का तुरंत समाधान किया गया और शेष का स्वयं चंडीगढ़ में मंथन के बाद समाधान करेंगे। हर पंजीकृत व्यक्ति की समस्या सुनी गई। राज्य सरकार ने आठ वर्ष में व्यवस्था परिवर्तन के कई काम किए। पुराने कानूनों में संशोधन किये। गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की अनूठी पहल स्वामित्व योजना के रूप में देश में लागू की गई है। प्रधानमंत्री ने पीपीपी योजना सभी राज्यों को अपनाने की सलाह दी।
हर वर्ग के कल्याण के लिए नए प्रयोग
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पीपीपी के माध्यम से सर्व कल्याण के नए प्रयोग हो रहे हैं। छह वर्ष तक के आयु समूह को महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंपा गया है। छह वर्ष से अधिक और 18 वर्ष तक के आयु समूह को स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपा गया है। 18 वर्ष से अधिक और 25 वर्ष तक के आयु समूह को उच्च शिक्षा विभाग को दिया गया। 25 वर्ष से अधिक व 40 वर्ष तक के आयु वर्ग को युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग को सौंपा गया। 40 से 60 वर्ष तक की आयु वर्ग की देखभाल राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग करेगा। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की देखभाल सेवा विभाग करेगा।
80 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए बनेगा आश्रम
सीएम ने कहा कि पीपीपी आंकड़ों के आधार पर 80 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के लगभग 3600 व्यक्ति अकेले रह रहे हैं। सरकार ने वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम योजना के तहत आश्रम बनाने की व्यवस्था की है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवा सहित सभी सुविधाएं एक छत के नीचे उपलब्ध होंगी। राज्य के बजट में हर विभाग, क्षेत्र और वर्ग का ध्यान रखा गया है। जिन योजनाओं की घोषणा की, उन पर एक अप्रैल से कार्य आरंभ हो जाएगा।
रोने लगी महिला, आईजी-एसपी ने दिए निर्देश
जनसंवाद में पुलिस की शिकायतें कमरा नंबर एक में आईजी सतेंद्र कुमार व एसपी गंगाराम पूनिया ने सुनीं। इस दौरान एक महिला पड़ोसियों पर मारपीट करने के आरोप लगाते हुए रो पड़ी। आईजी और एसपी ने तुरंत प्रभाव से कर्मचारियों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए साथ जाने को कहा।
विभिन्न गतिविधियों में शामिल हुए सीएम
रविवार को व्यस्त दौरे में सीएम ने नरसी विलेज में वार्ड दो के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट की। फिर प्रेमनगर स्थित कैंप कार्यालय में प्रधानमंत्री के मन के बात कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। यहां गायक हेमंत शर्मा का नया गीत लांच किया। सामाजिक संस्था निफा के दो दिवसीय सम्मेलन में स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में क्रियाशील सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया। शाम को पश्चिमी यमुना नहर के पास स्थित पार्क का शुभारंभ व पौधारोपण किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।