Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mann Ki Baat: 'मन की बात' में PM मोदी ने की दुल्हेड़ी गांव के युवाओं की तारीफ, स्वच्छता को लेकर दिया संदेश

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Sun, 26 Feb 2023 03:00 PM (IST)

    Mann Ki Baat प्रधानमंत्री ने दुल्हेड़ी गांव के युवाओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा इन युवाओं ने तय किया हमें भिवानी शहर को स्वच्छता के मामले में एक मिसाल बनाना है। पीएम मोदी ने कहा कि अगर हम ठान लें तो स्वच्छ भारत बना सरकते हैं।

    Hero Image
    'मन की बात' में PM मोदी ने की दुल्हेड़ी गांव के युवाओं की तारीफ

    अंबाला, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की 98वीं कड़ी में स्वच्छता कार्यक्रम से जुड़े हरियाणा के दुल्हेड़ी गांव के युवाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान ने हमारे देश में जन भागीदारी के मायने ही बदल दिए हैं। देश में कहीं पर भी कुछ स्वच्छता से जुड़ा हुआ होता है, तो लोग इसकी जानकारी मुझ तक जरुर पहुंचाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण देखा। इस मौके पर स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे। सीएम खट्टर ने लोगों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।

    पीएम ने की दुल्हेड़ी गांव की तारीफ

    प्रधानमंत्री ने दुल्हेड़ी गांव के युवाओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा, "इन युवाओं ने तय किया हमें भिवानी शहर को स्वच्छता के मामले में एक मिसाल बनाना है। उन्होंने युवा स्वच्छता एवं जन सेवा समिति नाम से एक संगठन बनाया। इस समिति से जुड़े युवा सुबह 4 बजे भिवानी पहुँच जाते हैं। शहर के अलग-अलग स्थलों पर ये मिलकर सफाई अभियान चलाते हैं। ये लोग अब तक शहर के अलग-अलग इलाकों से कई टन कूड़ा साफ कर चुके हैं।"

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि अगर हम ठान लें तो स्वच्छ भारत में अपना बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं। उन्होंने देशवासियों से प्लास्टिक के बैग की जगह कपड़े का बैग लेने का संकल्प लेने का भी आह्वान किया।

    युवाओं ने शुरू की थी गांव को साफ करने की मुहिम

    उल्लेखनीय है कि गांव दुल्हेड़ी के तीन युवाओं ने तीन साल पहले गांव को साफ सुथरा बनाने का बीड़ा उठाया था। अब युवाओं की इस टीम में 60 से ज्यादा युवा जुड़ चुके हैं। युवाओं के प्रयास से गांव साफ सुथरा नजर आने लगा है।

    गांव के लोगों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है। इसी जागरुकता को देखते हुए आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुल्हेड़ी गांव के लोगों की तारीफ की।

    comedy show banner
    comedy show banner