Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Junaid and Nasir Case: नासिर-जुनैद हत्या को लेकर नूंह में तनाव, 3 दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद; आरएएफ तैनात

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Sun, 26 Feb 2023 01:43 PM (IST)

    Junaid and Nasir Case हरियाणा के नूंह में इंटरनेट सेवाओं को अस्थाई रूप से बंद करने के आदेश जारी किए हैं। हरियाणा सरकार की ओर से आदेश जारी करके इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इसके साथ ही आरएएफ की तैनाती भी कर दी गई है।

    Hero Image
    नासिर-जुनैद हत्या को लेकर नूंह में तनाव,

    अंबाला, जागरण संवाददाता। हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से जिला नूंह में इंटरनेट सेवाओं को अस्थाई रूप से बंद करने के आदेश जारी किए हैं। 26 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 रात्रि 12 बजे तक सभी प्रकार की इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिन के लिए इंटरनेट बंद

    2जी/3जी/4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस और सभी एसएमएस सेवाओं (बल्क एसएमएस सहित, बैंकिंग व मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) तथा वॉइस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं आदि अस्थाई रूप से बंद रहेंगी।

    यह आदेश दूरसंचार सेवाओं का अस्थायी निलंबन (सार्वजनिक आपातकाल या सार्वजनिक सुरक्षा) नियम, 2017 के नियम (2) के साथ पठित भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 की धारा 5 के तहत जारी किए गए हैं।

    सामाजिक शांति भंग होने की है संभावना

    इस संबंध में सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला नूंह में वर्तमान स्थिति के मद्देनजर साम्प्रदायिक तनाव व सामाजिक शांति भंग होने की संभावना को देखते हुए एसएमएस और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक ट्विटर आदि के माध्यम से दुष्प्रचार और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को 3 दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त आदेश के उल्लंघन का दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति पर संबंधित प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

    आरएएफ तैनात

    शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नूंह में आरएएफ की तैनाती की गई। दरअसल, इंटरनेट मीडिया पर नूंह में फिरोजपुर झिरका जैसा एक प्रोटेस्ट करने का प्रचार तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्रोटेस्ट को लेकर जिला पुलिस अलर्ट हो गई है।

    प्रोटेस्ट की सूचना को देखते हुए नूंह जिला मुख्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

    ये है मामला

    दरअसल, शुक्रवार को फिरोजपुर झिरका में नासिर और जुनैद की मौत मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु किया गया प्रोटेस्ट विवादों में आ गया है। इस प्रोटेस्ट में ज्ञापन के बाद गुस्साए लोगों द्वारा सड़क जाम कर दी गई थी। रविवार को माहौल और खराब होने की संभावना को देखते हुए अब इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

    शनिवार को इसी संबंध में इंटरनेट मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ, जिसमें नूंह के गांधी पार्क में इकट्ठा होने तथा जुनैद और नासिर के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रोटेस्ट रखने की बात कही गई है। इस बाबत आईबी द्वारा भी जिला पुलिस को अलर्ट किया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner