Haryana News: नासिर-जुनैद हत्या के मामले में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो, नूंह में भारी पुलिस बल तैनात
इंटरनेट मीडिया पर नूंह में फिरोजपुर झिरका जैसा एक प्रोटेस्ट करने का प्रचार तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्रोटेस्ट को लेकर जिला पुलिस अलर्ट हो गई है। प्रोटेस्ट की सूचना को देखते हुए नूंह जिला मुख्यालय पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।

मेवात/फिरोजपुर झिरका, जागरण संवाददाता। इंटरनेट मीडिया पर नूंह में फिरोजपुर झिरका जैसा एक प्रोटेस्ट करने का प्रचार तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्रोटेस्ट को लेकर जिला पुलिस अलर्ट हो गई है। प्रोटेस्ट की सूचना को देखते हुए नूंह जिला मुख्यालय पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।
दरअसल, शुक्रवार को फिरोजपुर झिरका में नासिर और जुनैद की मौत मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु किया गया प्रोटेस्ट विवादों में आ गया है। इस प्रोटेस्ट में ज्ञापन के बाद गुस्साए लोगों द्वारा सड़क जाम कर दी गई थी।
आरोपियों को गिरफ्तार करने का मांग के लिए प्रदर्शन आह्वान
शनिवार को इसी संबंध में इंटरनेट मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ, जिसमें नूंह के गांधी पार्क में इकट्ठा होने तथा जुनैद और नासिर के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रोटेस्ट रखने की बात कही गई है। इस बाबत आईबी द्वारा भी जिला पुलिस को अलर्ट किया गया है। वैसे फिरोजपुर झिरका में जो हुआ उसे लेकर क्षेत्र के सामाजिक संगठनों तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने कड़ा एतराज जताया है।
लोगों ने बताया कि बाहरी भीड़ ने क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश की थी। लेकिन पुलिस ने समन्वय बनाकर मामले को आगे नहीं बढ़ने दिया। हालांकि हाईवे जाम करने के आरोप में पुलिस ने करीब 600 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
सोशल मीडिया अकाउंट पर पुलिस की नजर
सोशल मीडिया पर चल रहे भार्मक प्रचार को लेकर जिला पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस भर्मक और दुष्प्रचार पर पैनी नजर बनाए हुए है। पुलिस ने शनिवार को ऐसे काफी अकाउंटस को खंगाला जिनपर प्रोटेस्ट को लेकर प्रचार-प्रसार चल रहा था। अब देखना होगा कि नूंह में रविवार की सुबह कोई प्रोटेस्ट होता है या नहीं।
उधर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएसपी सतीश वत्स के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया है। देर रात तक चले फ्लैग मार्च में पुलिस ने विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग मांगा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।