Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G-20 Summit: राजनीति के साथ-साथ खेलों में भी रखते हैं हम मजबूत पकड़: उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sun, 26 Feb 2023 12:30 PM (IST)

    हरियाणा के गुरुग्राम में जी-20 सम्‍मेलन में उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला पहुंचे। उन्‍होंने रस्साकशी प्रतियोगिता में हिस्‍सा लिया। इस दौरान उपमुख्‍यमंत्री ने रन फॉर जी 20 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और साथ ही बैडमिंटन में अपनी हाथ आजाएं।

    Hero Image
    राजनीति के साथ-साथ खेलों में भी रखते हैं हम पकड़ मजबूत

    गुरुग्राम, जागरण संवाददाता: जिला प्रशासन, गुरुग्राम द्वारा जी-20 सम्मेलन को लेकर जन जागरूकता के लिए साइबर सिटी के सुशांत लोक स्थित व्यापार केंद्र रोड पर आयोजित राहगीरी कार्यक्रम हुआ। इसमें रस्साकशी प्रतियोगिता में प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला और साथ ही डीसी निशांत कुमार यादव ने हिस्‍सा लिया। वहीं डीसी निशांत कुमार यादव, डीसीपी विरेन्द्र विज और अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। इस दौरान उपमुख्‍यमंत्री ने रन फॉर जी 20 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और साथ ही बैडमिंटन में अपनी हाथ आजाएं। उन्‍होंने कहा कि हम राजनीति के साथ हर खेलों में भी अपनी पकड़ मजबूत रखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित अग्रवाल ने भी ली थी तैयारियों की जानकारी

    कुछ दिन पहले अमित अग्रवाल के साथ उपायुक्त निशांत कुमार यादव समेत अन्य अधिकारियों से तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की थी। डा. अग्रवाल ने कहा था कि गुरुग्राम को विदेशी मेहमानों के सामने प्रमोट करने का अवसर है। गुरुग्राम में चल रही कॉरपोरेट और रियल एस्टेट कंपनियां अपने भवनों पर विदेश मंत्रालय से अनुमोदित जी-20 का लोगो (प्रतीक चिन्ह) लगा सकती हैं। रात्रि के समय लाइट प्रोजेक्शन भी हो सकता है।

    इस बार G20 शिखर सम्मेलन का थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम' है

    भारत के G20 शिखर सम्मेलन का थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम' है। जिसका मतलब है- विश्व एक परिवार है। ऐसे में 50 अलग-अलग शहरों में 200 से अधिक बैठकें आयोजित होंगी। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारत के पास जी20 के प्रतिनिधियों और मेहमानों को देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाने का अवसर है।

    comedy show banner
    comedy show banner