Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vinay Narwal: 'हमें और कुछ नहीं बस...', पहलगाम में मारे गए विनय नरवाल की बहन ने सरकार क्या मांग की?

    By Jagran NewsEdited By: Rajiv Mishra
    Updated: Wed, 30 Apr 2025 08:46 PM (IST)

    पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (Vinay Narwal) के परिवार ने सरकार से उन्हें बलिदानी का दर्जा देने की मांग की है। परिवार ने घोषणा की है कि सरकार से मिलने वाले फंड को विनय के नाम पर बने संस्थान को दान किया जाएगा। उनकी याद में 1 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

    Hero Image
    लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को नमन करते उनके परिवार के सदस्य

    जागरण संवाददाता, करनाल। लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (Lt. Vinay Narwal) ने देश के लिए बलिदान दिया है। वह हमारे दिलों और आंखों में बलिदानी है और हमेशा रहेंगे। हमें सरकार से भी उम्मीद है कि सरकार बलिदानी का दर्जा देगी। हमें और कुछ नहीं चाहिए देश के बेटे को बलिदानी का दर्जा दिया जाए। यह कहना है कि लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की बहन सृष्टि का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके साथ ही विनय के परिजनों माता आशा और पिता राजेश नरवाल व दादा हवा सिंह ने भी एक सुर में बलिदानी का दर्जा देने की मांग दोहराई है। पिता ने कहा कि सरकार सोचे, हक बनता है तो मिलना चाहिए। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

    विनय के पिता ने ऐलान किया है कि सरकार की ओर से जो भी फंड मिलेगा वे उसे उस संस्थान या संस्था को दान कर देंगे, जिसका नाम सरकार विनय के नाम पर रखेगी। एक भी पैसा वह अपने घर पर नहीं रखेंगे, बल्कि उस संस्थान के लिए दान देंगे।

    'विनय को बलिदानी का दर्जा मिलना चाहिए'

    विनय के ससुर सुनील कुमार ने कहा कि, लोगों की आवाज है कि विनय को बलिदानी का दर्जा मिलना चाहिए। बता दें कि इससे पहले भी विनय को बलिदानी का दर्जा दिया जाए।

    इधर शहर की सामाजिक संस्थाएं भी इस मांग को जोर शोर से उठाने लगी हैं। निफा संस्था ने सरकार से मांग रखी है कि विनय की श्रद्धांजलि सभी से पहले उसे बलिदानी का दर्जा देने का ऐलान किया जाए।

    27वें जन्मदिन पर होनी थी पार्टी, अब याद में रक्तदान शिविर

    गौरतलब है कि 1 मई को विनय नरवाल का 26वां जन्मदिन है। परिवार के सदस्यों ने पहले इस दिन के लिए खास तैयारी की थी और सभी दोस्तों और रिशतेदारों को पार्टी के लिए बुलाना था, लेकिन अब सब कुछ बदल गया है। इसलिए परिवार के सदस्यों ने विनय की याद में थैलीसीमिया पीडि़तों के लिए रक्तदान शिविर लगाने का फैसला लिया है।

    परिवार के साथ शहर की कई बड़ी संस्थाएं इसमें आगे आई हैं। इनमें निफा, वैशय भवन चेरिटेबल, अग्रवाल सभा, रेडक्रास सोसाइटी के साथ साथ अन्य संस्थाओं ने रक्तदान शिविर लगाने का फैसला लिया है। मुख्य रक्तदान शिविर सेक्टर 8 स्थित अग्रसेन भवन में लगाया जाएगा। सुबह 9.30 बजे से 2 बजे तक लगाए लगाया जाएगा।

    नरवाल के नाम अवार्ड शुरू करेगी निफा

    निफा संस्था ने फैसला लिया है कि विनय नरवाल की याद में हर साल रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। साथ ही हर साल नरवाल के नाम पर अवार्ड शुरू किया जाएगा। यह ऐसे युवा और परिवार को दिया जाएगा, जो देश के लिए अपनी आहूति देगा या देने को तैयार होगा।

    देशभक्ति से ओत प्रोत युवाओं को यह अवार्ड दिए जाएंगे। निफा के संस्थापक चेयरमैन प्रीतपाल पन्नू ने कहा है कि विनय के जन्मदिन पर निफा की देशभर की ब्रांचों को रक्तदान शिविर लगाने के लिए कहा गया है।

    पिता बोले- देश के लिए रक्तदान करें, यही विनय को सच्ची श्रद्धांजलि

    विनय के पिता राजेश नरवाल ने कहा कि देश के लिए लोग रक्तदान करें। लोगों की जान बचाना भी देशभक्ति ही है। अधिक से अधिक रक्तदान ही विनय को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वहीं, माता आशा रानी ने कहा कि, युवाओं में देशभक्ति का जज्बा हो।

    विनय ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है। शिविर में विनय नरवाल के माता और पिता के साथ साथ पत्नी हिमांशी भी आएंगी। ये तीनों स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहते हैं, हालांकि, डाक्टरों के चैकअप के बाद भी इनका रक्तदान लिया जाएगा।

    फिर भावुक हुई बहन

    मीडिया से बातचीत करते हुए बहन सृष्टि भावुक हो गई। आंखों में आंसू लिए उन्होंने कहा कि इस दिन के लिए बड़े प्लान किए थे, लेकिन भगवान के प्लान के आगे किसी की नहीं चलती। मैं बड़ी भावुक हो रही हूं, बोल नहीं पा रही है। जो भी स्वस्थ हैं, विनय की याद में रक्तदान करें.

    लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की श्रद्धांजलि सभा 4 मई को

    करनाल। कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में स्थानीय सेक्टर-7 निवासी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का निधन हो गया था। परिवार की ओर से उनकी आत्मिक शांति के लिए 4 मई को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्थानीय डॉ. मंगलसेन सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि भारत माता के लाल लेफ्टिनेंट विनय नरवाल गत 22 अप्रैल को कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए थे।

    ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack: विनय नरवाल की अस्थियां गंगा में विसर्जित, फूट-फूटकर रोने लगे पिता; नायब सरकार ने दिया मदद का भरोसा

    ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack: '...तो बच जाती बेटे की जान', विनय नरवाल के पिता बोले- काश! मिल जाती सेना की NOC; इस वजह से गए कश्मीर