Pahalgam Attack: विनय नरवाल की अस्थियां गंगा में विसर्जित, फूट-फूटकर रोने लगे पिता; नायब सरकार ने दिया मदद का भरोसा
हरियाणा के करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां उनके पिता राजेश नरवाल ने हरिद्वार में विसर्जित कीं। इस अवसर पर वे भावुक हो गए। मंत्री कृष्ण लाल पंवार पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और आप नेता सुशील गुप्ता ने परिवार को सांत्वना दी। विनय के ससुर ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन की विफलता बताई और सरकार से उचित मुआवजे की मांग की गई।
जागरण संवाददाता, करनाल। लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां हरिद्वार में उनके पिता राजेश नरवाल ने विसर्जित की। अस्थियां विसर्जित करते हुए वह अपनी खासे भावुक हो गए और फूट-फूटकर रोने लगे। दूसरी ओर प्रदेश सरकार के मंत्री कृष्ण लाल पंवार, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
विनय के ससुर सुनील कुमार ने जम्मू एंड कश्मीर प्रशासन का बड़ा फेलियर बताया है। उन्होंने कहा कि विनय को गोली लगने के बाद उनकी बेटी मदद की गुहार लगाती रही। तब भी डेढ़ घंटे तक उनके पास कोई नहीं पहुंचा।
विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल परिवार के सदस्यों के साथ शुक्रवार को अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे। विनय नरवाल की अस्थियों के विसर्जन का पता चलते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और बहादुर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की।
सेक्टर सात स्थित उनके आवास पर हरियाणा के विकास एवं पंचायत तथा खनन भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार पहुंचे और विनय नरवाल को श्रद्धांजली दी।
पूर्व सीएम हुड्डा पहुंचे करनाल
उन्होंने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि यह बहुत निंदनीय घटना है, ऐसी दुखदायी घटना से पूरा देश दुखी है। इस दुख की घड़ी में केंद्र व प्रदेश सरकार परिवार के साथ खड़ी है और वे विश्वास दिलाते हैं कि इस आतंकी हमले का सरकार मुंहतोड़ जवाब देगी और पीड़ित परिवार के साथ न्याय करने का काम करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करने करनाल पहुंचे।
हुड्डा ने शोकाकुल स्वजन से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने विनय नरवाल के परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि आतंकियों की इस कायराना हरकत से पूरे देश में आक्रोश है और देश आतंक के खिलाफ एकजुट है।
देश सरकार से मांग करता है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा ना जाए और आतंकवाद को खत्म करने के लिए जो भी कड़े निर्णय लेने की आवश्यकता हो, लेने चाहिए। आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने उनके आवास पर पहुंचकर स्वजन को ढांढस बंधाया।
उन्होंने कहा कि पूरा देश व सभी राजनीतिक पार्टी एकमत है कि अब पाकिस्तान पर एक्शन जरूर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में भी चूक हुई है। अब पाकिस्तान से आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।