NDRI के प्रधान वैज्ञानिक से दिनदहाड़े लूटी कार, बदमाशों ने खिड़की से फेंका बाहर
एनडीआरआई के प्रधान वैज्ञानिक चंद्रदत्त किसी काम से सेक्टर 12 गए थे। काम खत्म होने के बाद जब वह वापस जाने लगे तो बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया। बदमाश उन्हें बाहर फेंक कार लेकर फरार हो गए।
जेएनएन, करनाल। सेक्टर 12 स्थित सुपर माल के समीप एनडीआरआई के प्रधान वैज्ञानिक चंद्रदत्त से क्रेटा कार लूटने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शहर के रास्तों पर नाकेबंदी कर दी।
सेक्टर नौ निवासी चंद्रदत्त के मुताबिक दोपहर करीब दो बजे वह किसी काम से सेक्टर 12 में आया था। उसने अपनी कार नंबर एचआर-05एएआर-0035 को पेड़ के नीचे छाया में खड़ा किया था। फिर कुछ देर बाद काम पूरा कर वह वापस आया। इसके बाद उसने जाने के लिए गाड़ी स्टार्ट ही की थी कि पीछे से तीन बदमाश आये और उसको बाजू से पकड़कर कार के बाहर फेंक दिया। जब तक वह संभल पाता, तब तक बदमाश कार लेकर फरार हो चुके थे।
यह भी पढ़ें: पिता की मौत से परेशान युवती ने जहर खाकर जान दी
चंद्रदत्त ने मामले की शिकात पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी शकुंतला, थाना प्रभारी मोहनलाल व चौकी इंचार्ज मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चंद्रदत्त से पूछताछ की और आरोपियों को पकड़ने के लिए शहर के चारों ओर के रास्ते पर नाकाबंदी कर दी।
कार लूट के बाद पुलिस को जानकारी देते वैज्ञानिक चंद्रदत्त।
ताजा समाचार मिलने तक आरोपियों का कोई पता नहीं लग सका था। थाना प्रभारी मोहनलाल ने कहा कि शहर में चारों तरफ नाकाबंदी कर दी गई है। बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: अब जालंधर में सामने आया बेअदबी का मामला, लोगों में रोष
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।