Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंबीहा गैंग के 4 गुर्गों को STF ने दबोचा, गैंगवार में हत्या करने आए थे करनाल; बड़ी संख्या में हथियार बरामद

    कुख्यात बंबीहा गैंग (Bambiha Gang) के चार गुर्गों को करनाल एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। ये बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) से रंजिश के चलते हत्या की वारदात को अंजाम देने करनाल आए थे। बता दें कि बदमाशों के पास से कई हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने चारों बदमाशों को चार दिन के रिमांड पर भेज दिया है।

    By Kapil Kumar Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sun, 15 Dec 2024 10:12 AM (IST)
    Hero Image
    करनाल एसटीएफ द्वारा पकड़े गए बदमाश व बरामद हथियार। (सौ. एसटीएफ)

    जागरण संवाददाता, करनाल। करनाल एसटीएफ ने चिढ़ाव मोड़ से बोलेरो सवार बंबीहा गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से छह पिस्टल और 25 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। बदमाश किसी की हत्या करने के लिए करनाल आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बदमाशों को कोर्ट में पेश करके चार दिन के रिमांड पर लिया है। एक बदमाश पर हत्या के प्रयास के दो केस समेत अन्य मामले दर्ज हैं। सभी बदमाश लॉरेंस गैंग से रंजिश के चलते मर्डर करने करनाल पहुंचे थे। जींद पुलिस ने बदमाश पर ईनाम की संस्तुति की थी।

    बदमाशों के पास से बरामद हुआ हथियारों का जखीरा

    करनाल पुलिस सभी बदमाशों से पूछताछ कर रही है। करनाल एसटीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर दीपेंद्र राणा ने बताया कि उन्हें शनिवार को कैथल की ओर से बोलेरो में सवार होकर बदमाशों के करनाल आने की सूचना मिली।

    पुलिस ने चिढ़ाव मोड़ पर नाकाबंदी करके बदमाशों को दबोच लिया। बदमाशों के पास से छह अवैध पिस्तौल, 25 कारतूस के साथ तीन अतिरिक्त मैगजीन बरामद की है।

    पुलिस ने 4 दिन के रिमांड पर भेजा

    पकड़े गए बदमाशों में जींद के नरवाना निवासी दीपक उर्फ मैकाला, पानीपत के सिवाह निवासी पुनीत उर्फ पुंता, हिसार के बरवाला निवासी अरुण और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सरसावा निवासी रोबिन शामिल हैं।एसटीएफ ने बताया कि सभी बदमाश बंबीहा गैंग के सक्रिय सदस्य हैं।

    प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि लारेंस बिश्नोई गैंग से रंजिश के चलते सभी बदमाश हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए करनाल आए थे, लेकिन वारदात से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने सभी बदमाशों को कोर्ट में पेश करके चार दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान बदमाशों से विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Sonipat News; हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष गिरफ्तार, पहले पकड़ा गया PA; जानिए पूरा मामला

    बदमाशों पर दर्ज हैं संगीन मामले

    एसटीएफ ने बताया कि पकड़े गए बदमाश दीपक उर्फ मैकाला पर हत्या के प्रयास के दो केस दर्ज हैं। इसके अलावा सभी बदमाशों पर आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। सभी बदमाशों को रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। बदमाशों ने बताया कि बोलेरो कार उनके दोस्त की है। उसकी भी जांच की जा रही है।

    जींद पुलिस ने की थी ईनाम की संस्तुति

    एसटीएफ ने बताया कि चिड़ाव मोड़ से पकड़े गए बदमाश जींद जिले के गांव नरवाना निवासी दीपक उर्फ मैकाला पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज हैं। सभी मामलों में आरोपित फरार चल रहा था। अब जींद पुलिस ने दीपक उर्फ मैकाला पर ईनाम रखने की संस्तुति की थी। इससे पहले ही वह करनाल में पकड़ा गया।

    यह भी पढ़ें- रिसेप्शन में वेटर ने खाना देने में देरी की तो दूल्हे के दोस्त को आया गुस्सा, सीने में उतार दी गोली; मौत