Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिसेप्शन में वेटर ने खाना देने में देरी की तो दूल्हे के दोस्त को आया गुस्सा, सीने में उतार दी गोली; मौत

    फरीदाबाद के आदर्श कॉलोनी में एक रिसेप्शन में वेटर मुबारिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि मुबारिक ने खाना देने में देरी कर दी थी जिससे दूल्हे के दोस्त भड़क गए और उन्होंने मुबारिक को गोली मार दी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां मुबारिक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

    By deepak pandey Edited By: Sonu Suman Updated: Sat, 14 Dec 2024 07:45 PM (IST)
    Hero Image
    रिसेप्शन पार्टी में दूल्हे के दोस्त ने वेटर की गोली मारकर की हत्या।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। आदर्श कॉलोनी में रहने वाले मुबारिक शाम को अपने बच्चों से रिसेप्शन से जल्दी आने की बात कहकर निकला था, लेकिन उसके परिवार वालों को भी अंदाजा नहीं था कि यह उनकी आखिरी मुलाकात होगी। मुबारिक सैनिक कॉलोनी की मार्केट में होटल संचालक मुकेश लखानी के बेटे जय लखानी के रिसेप्शन में वेटर का काम करने गया था। जहां पर उसकी दूल्हे के दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसकी गलती इतनी थी कि आर्डर किया गया खाना लाने में थोड़ा देरी हो गई जिस पर आरोपित पूरी तरह से भड़क गए। पहले मुबारिक को गाली दी गई। इसके बाद पिस्तौल से सीने में गोली मार दी गई। गोली लगते ही शादी समारोह में भगदड़ ही मच गई। साथियों ने मुबारिक के स्वजन को सूचना दी। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान मुबारिक ने दम तोड़ दिया।

    मोनू के उकसाने पर मोहित ने गोली चलाई

    पुलिस ने मामला दर्ज करके दो आरोपित मोहित और मोनू को गिरफ्तार किया है। मोनू के उकसाने पर मोहित ने गोली चलाई थी। दोनों सैनिक कॉलोनी में रहते हैं। मूल रूप से गांव नवादा कोह के रहने वाले हैं। दोनों आरोपित बचपन के दोस्त हैं। दूध की डेयरी का काम करते हैं। बता दें मोहित ने जिस पिस्तौल से गोली चलाई थी। वह भी अवैध थी। क्राइम ब्रांच जांच कर रही है कि इसे मोहित कहां से लेकर आया था।

    बड़खल गांव में रहने वाले मृतक मुबारिक के चाचा इमरान ने बताया कि उनका भतीजा मुबारिक अपने परिवार के साथ आदर्श कॉलोनी में रहता था। मुबारिक के चार बच्चे हैं। जिसमें तीन लड़के और एक लड़की है। बच्चे अभी छोटे हैं। शुक्रवार शाम को मुबारिक अपने ठेकेदार फकरुदीन के कहने पर सैनिक कॉलोनी में रिसेप्शन पर गया था। यह रिसेप्शन मार्केट में होटल चलाने वाले मुकेश लखानी के बेटे जय लखानी का था।

    जय लखानी ने हाल ही में किया था प्रेम विवाह

    जय लखानी ने कुछ समय पहले प्रेम विवाह किया था। उसका रिसेप्शन शुक्रवार को था। रिसेप्शन में दूल्हे के दोस्त मोहित, मोनू और अन्य साथी एक टेबल पर बैठकर खाना खा रहे थे। उन्होंने मुबारिक को खाना लगाने को कहा। टेबल पर खाना लगाने में मुबारिक को थोड़ा समय लग गया। जिस पर आरोपित भड़क गए। पहले मुबारिक को गाली दी गई। इसके बाद गाेली चला दी। गाेली मुबारिक की छाती में लगी।

    बादशाह खान अस्पताल के शवगृह के बाहर कैटरिंग का काम करने वाले लोगों की भीड़ लग गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिसबल भी माैजूद रहा। शवगृह के बाहर हंगामा करते हुए स्वजन ने कहा कि पुलिस दोनों आरोपितों को उनके सामने पेश करे। वहीं पुलिस का कहना था कि आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपितों को पीड़ित के सामने पेश नहीं किया जा सकता है। क्योंकि मामला और बिगड़ सकता है।

    ये भी पढ़ेंः DDCA चुनाव में अवैध होर्डिंग्स की लगी भरमार, कई इलाकों में जमकर हो रही पोस्टरबाजी; MCD एक्ट का खुलेआम उल्लंघन