Karnal News: रेलवे लाइन पर सेल्फी ले रहे दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
घोघड़ीपुर रेलवे फाटक के पास सेल्फी लेने के फेर में दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में दाेनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक ईयर फोन लगाकर सेल्फी ले रहे थे। इससे उन्हें ट्रेन की आवाज भी सुनाई नहीं दी।

करनाल, जागरण संवाददाता : घोघड़ीपुर रेलवे फाटक के पास सेल्फी लेने के फेर में दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में दाेनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक ईयर फोन लगाकर सेल्फी ले रहे थे। इससे उन्हें ट्रेन की आवाज भी सुनाई नहीं दी। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिए गए। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है।
सेल्फी लेते समय ट्रेन की चपेट में आए
वीरवार शाम को गांव रेर कलां निवासी करीब 18 वर्षीय तुषार व करनाल की मंगल कालोनी निवासी करीब 18 वर्षीय नवीन घोघड़ीपुर फाटक की ओर घूमने के लिए आए थे। इसी बीच में ट्रेन आ गई। दोनों युवक लाइन क्रॉस करते हुए सेल्फी लेने गए तो दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। आसपास के लोगों ने घटना देखी तो वह मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों युवकों की मौत हो गई थी। लोगों ने रेलवे थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल पर आकर युवकों के शव को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया। दोनों युवक कूड़ा बीनने का काम करते थे।
स्वजनों ने कहा, रेलवे लाइन क्रॉस करते समय ट्रेन से टकराए
स्वजनों के अनुसार वह दोनों दोस्त रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे थे तो वह ट्रेन की चपेट में आ गए। रेलवे थाना पुलिस के जांच अधिकारी महावीर सिंह के अनुसार रेलवे लाइन क्रॉस करते समय दोनों युवक ट्रेन की चपेट में आ गए थे। इससे उनकी मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।